Valentine 2025: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक ट्रिप पर जाना चाहतें हैं लेकिन बजट आपकी सबसे बढ़ी टेंशन बन चुका है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं भारत की ऐसी 5 खूबसूरत और सस्ती डेस्टिनेशंस के बारे में जहां आप प्यार के इस हफ्ते को यादगार बना सकते हैं।
1) उदयपुर
अगर आप शाही अंदाज में वैलेंटाइन मनाना चाहते हैं तो उदयपुर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। सिटी पैलेस, पिछोला झील और सज्जनगढ़ पैलेस जैसी जगहें आपके रोमांटिक मूड को और भी खास बना देंगी। यहां के किफायती होटल्स और लोकल फूड आपको बजट में ही शानदार अनुभव देंगे। लोकल ऑटो और कैब की बजाय स्कूटी रेंट पर लें और सस्ते होमस्टे में रुकें।
2) मनाली
अगर आप स्नोफॉल और पहाड़ों की वादियों में रोमांस का मजा लेना चाहते हैं तो मनाली बेस्ट चॉइस है। सोलांग वैली और मॉल रोड पर हाथों में हाथ डालकर घूमना किसी भी कपल के लिए ड्रीम ट्रिप जैसा होता है। कम बजट में यहां लक्जरी होटल्स से सस्ते होमस्टे और हॉस्टल्स भी मिल जाएंगे। लोकल बस या शेयरिंग कैब लें जिससे खर्च आधा हो जाएगा।
3) गोवा
अगर आपका पार्टनर बीच लवर है तो गोवा से बेहतर कुछ नहीं है। वैलेंटाइन वीक में गोवा में थोड़ी भीड़ तो होती है लेकिन अगर आप नॉर्थ गोवा की जगह साउथ गोवा जाएं तो आपको शांति और सस्ता स्टे दोनों मिल जाएंगे। पालोलेम बीच पर सनसेट के समय पार्टनर के साथ कुछ यादगार पल बिताएं। लोकल फूड ट्राई करें और स्कूटी रेंट पर लेकर पूरा गोवा एक्सप्लोर करें।
4) औली
अगर आप अपने वैलेंटाइन को रोमांस के साथ-साथ एडवेंचर का तड़का लगाकर खास बनाना चाहते हैं तो औली बेस्ट है। यह जगह अपनी स्कीइंग और बर्फीली पहाड़ियों के लिए फेमस है। कम बजट में यहां के छोटे-छोटे गेस्ट हाउस आपको शानदार एक्सपीरियंस देंगे। जोशीमठ में सस्ता स्टे लें और लोकल बस से औली जाएं।
5) पुडुचेरी
अगर आपको फ्रेंच थीम वाला वैलेंटाइन मनाना है तो पुडुचेरी से बेहतर कुछ नहीं है। यहां का शांत बीच, यूरोपियन आर्किटेक्चर और कैफे डेट्स आपको किसी फिल्मी सेट जैसा फील देंगे। और अच्छी बात यह है कि यह बाकी रोमांटिक डेस्टिनेशंस की तुलना में काफी बजट-फ्रेंडली है। लोकल साइकल किराए पर लें और स्ट्रीट फूड एंजॉय करें।
तो इस वैलेंटाइन वीक पर बजट की चिंता छोड़ें और अपने पार्टनर के साथ इन शानदार जगहों में से किसी एक को चुनें। प्यार के इस खास हफ्ते को यादगार बनाने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है बस सही जगह और सही प्लानिंग होनी चाहिए। आप किस जगह पर जाना चाहेंगे?
यह भी पढ़ें: रामपुर की रजा लाइब्रेरी में क्या है खास? आनंद महिंद्रा हो गए मुरीद