---विज्ञापन---

Travel

Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 5 दिन के लिए रद्द की ये 8 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Railway News: रेलवे ने संचालन संबंधी वजहों से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अगर आप ट्रैवल करने का प्‍लान बना रहें हैं तो पहले कैंसल हो चुकी ट्रेनों की लिस्‍ट जरूर देख लें और उसके बाद ही अपना कहीं घूमने जाने का प्‍लान बनाएं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 11, 2025 14:38
Railway News
रेलवे

Railway News: कितना बुरा लगता हैं न अगर आप कहीं घूमने जा रहें हों और आधे रास्ते पर पहुंचने के बाद आपके सामने कोई परेशानी आ जाए जिस वजह से आप उस जगह पर न पहुंच पाएं। आपको इस तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए रेलवे ने जो ऑपरेशनल परेशानियों के चलते जो ट्रेनें कैंसल कर दीं हैं उनकी लिस्‍ट यहां अच्छे से देख लें फिर कहीं जाने के बारे में सोचें।

Railway News

---विज्ञापन---

कैंसल की गई ट्रेनों की सूची

  • गाजीपुर सिटी से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी नहीं चलेगी।
  • जौनपुर से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी भी नहीं चलेगी।
  • छपरा कचहरी से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी भी बंद कर दी गई है।
  • थावे से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी भी नहीं चलेगी।
  • थावे से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी बंद कर दी गई है।
  • कप्तानगंज से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी भी नहीं चलेगी।
  • छपरा से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस बंद कर दी गई है।
  • नौतनवा से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी।

अगर आप ट्रेनों के कैंसल होने की वजह से कहीं शहर से बाहर नहीं जा पाएंगे तो अपने ही शहर में घूमें। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस वजह से रेलवे प्रशासन ने ऑपरेशनल कामों के चलते इस फैसले को लिया है और यह भी गुजारिश करी है की पहले केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट और दुसरी वेबसाइट से सारी जानकारी लें उसके बाद हीं कहीं जाने के बारे में सोचें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mahakumbh के लिए जानें आसान और तेज रास्ते, जिससे पहुंच सकते हैं सीधे संगम तट!

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें