---विज्ञापन---

Pacific Ocean: क्यों ज्यादातर हवाई जहाज पेसिफिक ओशियन के ऊपर नहीं उड़ते ?

Pacific Ocean: क्या आपने कभी फ्लाइट ट्रैकर पर गौर किया है कि ज्यादातर हवाई जहाज सीधे पेसिफिक ओशियन के ऊपर से नहीं गुजरते? इसके बजाय, वह तटों के पास से उड़ान भरते हैं। जानिए इसकी दिलचस्प सच्चाई के बारे में।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2025 17:03
Share :
Pacific Ocean
पेसिफिक ओशियन

Pacific Ocean: हवाई जहाज सीधे पेसिफिक ओशियन के ऊपर से नहीं उड़ते इसके बजाय वह तटों के पास से उड़ान भरते हैं। यह थोड़ा अजीब लग सकता है। आखिर सबसे छोटा रास्ता सीधी रेखा में ही होना चाहिए, है ना? लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा अलग है। चलिए जानते हैं कि क्यों सारे हवाई जहाज पेसिफिक ओशियन के ऊपर उड़ने से बचते हैं?

गोल पृथ्वी का राज

अगर आप फ्लैट मैप पर देखें तो सबसे छोटा रास्ता सीधी रेखा में दिखता है। लेकिन असल में पृथ्वी गोल है और सबसे छोटा रास्ता सीधा न होकर थोड़ा घुमावदार होता है जिसे ग्रेट सर्कल रूट कहा जाता है। यही वजह है कि अमेरिका और एशिया के बीच उड़ानें सीधे पेसिफिक ओशियन के ऊपर न जाकर आर्कटिक के पास से जाती हैं। इससे ईंधन और समय दोनों की बचत होती है। अगली बार जब आप लंबी फ्लाइट में हों तो इन-फ्लाइट मैप देखें हो सकता है आपकी फ्लाइट आर्कटिक को पार कर रही हो।

---विज्ञापन---

इमरजेंसी लैंडिंग की चुनौती

पेसिफिक ओशियन दुनिया का सबसे बड़ा और गहरा ओशियन है। इसके बड़े हिस्से में कोई लैंडिंग विकल्प नहीं होता जिससे इमरजेंसी लैंडिंग करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। हवाई जहाज आमतौर पर ऐसे रास्ते अपनाते हैं जहां जरूरत पड़ने पर पास के हवाई अड्डों पर लैंडिंग की जा सके। इसलिए फ्लाइट्स अक्सर तटीय जगहों या द्वीपों के पास उड़ती हैं।

जेट स्ट्रीम्स और मौसम की मार

पेसिफिक ओशियन के ऊपर उड़ान भरने का मतलब है तेज हवा, तूफान और अस्थिर मौसम का सामना करना। जेट स्ट्रीम्स जो ऊपरी वायुमंडल में तेज गति से चलने वाली हवाएं होती हैं। फ्लाइट के ईंधन खर्च को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए एयरलाइंस ऐसे मार्ग चुनती हैं जहां ये हवाएं फ़ायदे में हों न कि नुकसान में।

---विज्ञापन---

समुद्र और बचाव ऑपरेशन की मुश्किल 

अगर किसी तकनीकी खराबी या इमरजेंसी की वजह से विमान को पानी में उतरना पड़े तो बचाव ऑपरेशन बेहद मुश्किल हो सकता है। पेसिफिक ओशियन के कुछ हिस्से इतने दूर हैं कि वहां सहायता पहुंचने में काफी समय लग सकता है। इस जोखिम को कम करने के लिए एयरलाइंस ऐसे रूट अपनाती हैं जहां बचाव मिशन आसान हो।

कौन-सी उड़ानें पेसिफिक ओशियन के ऊपर जाती हैं?

कुछ लंबी दूरी की फ्लाइट्स जैसे कि ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका जाने वाली उड़ानें पेसिफिक ओशियन के ऊपर से उड़ान भरती हैं। लेकिन वह भी मौसम, हवा की दिशा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे सही रास्ता चुनती हैं।

अगली बार जब आप हवाई यात्रा करें तो अपने फ्लाइट मैप पर नजर डालें। आपको एक नई और दिलचस्प समझ मिलेगी कि आपकी फ्लाइट किन वजहों से इस अनोखे रास्ते पर जा रही है।

यह भी पढ़ें: लद्दाख के 5 रोमांचक एडवेंचर्स जो आपको जिंदगी में एक बार जरूर आजमाने चाहिए

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें