---विज्ञापन---

Mahakumbh स्नान के बाद कहां-कहां घूमें ? जानें प्रयागराज की देखने लायक अद्भुत जगहें

Mahakumbh: महाकुंभ का स्नान केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि आत्मा को निर्मल करने का अनुभव है। लेकिन अगर आप स्नान के बाद प्रयागराज की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक जगहों को भी देखेंगे तो आपकी यात्रा और भी यादगार बन जाएगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2025 12:35
Share :
Mahakumbh
महाकुंभ

Mahakumbh: महाकुंभ में पवित्र स्नान के बाद आत्मा को आध्यात्मिक शांति मिलती है लेकिन अगर आप इस दिव्य अनुभव को और यादगार बनाना चाहते हैं तो प्रयागराज में कुछ खास जगहों की यात्रा जरूर करें। यह शहर केवल कुंभ मेले का केंद्र नहीं बल्कि इतिहास, अध्यात्म और संस्कृति का अद्भुत संगम भी है। आइए जानते हैं स्नान के बाद आपको किन जगहों पर जरूर जाना चाहिए।

1) लेटे हुए हनुमानजी का मंदिर

त्रिवेणी संगम के पास स्थित यह मंदिर अनोखा है क्योंकि यहां हनुमानजी लेटे हुए मुद्रा में विराजमान हैं। कुंभ मेले के समय यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। आप भी हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं और मंदिर परिसर में शांति का अनुभव भी कर सकते हैं। इस मंदिर के पास कई छोटे-छोटे स्टॉल हैं जहां से आप धार्मिक चीजें खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

2) आनंद भवन

अगर आप आध्यात्मिक यात्रा के साथ इतिहास को भी महसूस करना चाहते हैं तो आनंद भवन जरूर जाएं। यह नेहरू परिवार का ऐतिहासिक निवास है और अब एक म्यूजियम में बदल दिया गया है। यहां आपको स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी अनमोल चीजें और दस्तावेज देखने को मिलेंगे। म्यूजियम में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी चीजों को एक्सप्लोर करें। यहां एक शानदार लाइब्रेरी भी है जो इतिहास प्रेमियों को पसंद आएगी।

3) अलोपी देवी मंदिर

यह मंदिर एक अनोखी धार्मिक जगह है क्योंकि यहां कोई मूर्ति नहीं है बल्कि एक झूले की पूजा होती है। इसे शक्तिपीठ भी माना जाता है। माना जाता है कि माता सती का अंतिम हिस्सा यहां गिरा था। मंदिर में जाकर खास पूजा करें और देवी का आशीर्वाद लें। कुंभ मेले के समय यहां खास अनुष्ठान होते हैं।

---विज्ञापन---

4) खुसरो बाग

अगर आपको इतिहास और कला में रुचि है तो स्नान के बाद खुसरो बाग जरूर जाएं। यह मुगल कला का एक बेहतरीन उदाहरण है। यह मुगल सम्राट जहांगीर के पुत्र खुसरो की याद में बना है। यहां आप खूबसूरत बाग में टहल सकते हैं और ऐतिहासिक इमारतों को देख सकते हैं। यहां मुगल वास्तुकला देखने को मिलेगी।

5) अल्फ्रेड पार्क

इस जगह को चंद्रशेखर आजाद पार्क भी कहा जाता है। यह वही जगह है जहां स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी थी। यहां आजाद की प्रतिमा और ब्रिटिशर्स के समय की इमारतें है। यहां टहलें और इतिहास के पन्नों को महसूस करें। यह पार्क काफी हरा-भरा और शांत है जहां आप स्नान के बाद कुछ देर विश्राम कर सकते हैं।

तो इस महाकुंभ में स्नान के बाद आप कहां घूमने जा रहे हैं?

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के इन 5 मॉल्स में बनाएं अपना रोमांटिक दिन खास

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2025 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें