---विज्ञापन---

Long Drive By Car: लॉन्ग ड्राइव पर न करें ये 14 गलतियां, ध्यान में रखें ये 14 बातें

Long Drive By Car: अगर आप किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह 14 जरूरी बातें ध्यान में रखें ताकि आपका सफर स्मूथ, मजेदार और सेफ रहे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2025 15:41
Share :
Long Drive By Car
कार से लॉन्ग ड्राइव

Long Drive By Car: लंबी रोड ट्रिप का मजा ही अलग होता है। खुली सड़क, सुहाना मौसम और अपने पसंदीदा लोगों के साथ सफर लेकिन अगर तैयारी पूरी न हो तो यह मस्ती सिरदर्द भी बन सकती है। अगर आप किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने का सोच रहें हैं तो यह 14 जरूरी बातें लें।

1) कार को चैक कर लें

जैसे सफर पर जाने से पहले हम खुद को तैयार करते हैं वैसे ही आपकी कार की भी तैयारी होनी चाहिए। इंजन ऑयल, टायर प्रेशर, ब्रेक और बैटरी चेक करवाएं। एक्स्ट्रा स्टेपनी टायर और टूल किट जरूर रखें।

---विज्ञापन---

2) रूट प्लानिंग

GPS तो है लेकिन बैकअप प्लान भी जरूरी है। गूगल मैप्स में ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें और ट्रिप से पहले रूट का आइडिया लें। हाईवे पर पेट्रोल पंप और रेस्ट स्टॉप कहां-कहां हैं यह भी जान लें।

3) खाने-पीने का इंतजाम

हर जगह अच्छा खाना मिले ये जरूरी नहीं। इसलिए अपने साथ ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, एनर्जी बार और पानी की बोतलें जरूर रखें। हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है वरना सफर थकाने वाला लगने लगेगा। कैफीनयुक्त ड्रिंक्स से बचें जो तुरंत ऊर्जा तो देते हैं लेकिन बाद में थकावट बढ़ा सकते हैं।

---विज्ञापन---

4) एंटरटेनमेंट पैक करें

लॉन्ग ड्राइव पर बोरियत न हो इसके लिए म्यूजिक प्लेलिस्ट तैयार करें। अगर बच्चे साथ हैं तो उनके लिए गेम्स या ऑडियो स्टोरीज रखें। पार्टनर या दोस्तों के साथ हैं तो ‘रोड ट्रिप क्विज’ खेल सकते हैं।

5) ड्राइविंग शेड्यूल बनाएं

अगर सफर लंबा है तो हर 2-3 घंटे में ब्रेक लें कुछ मिनट गाड़ी के आस-पास ही चलें या स्ट्रेचिंग करें ताकि शरीर रिलैक्स हो सके। यह न सिर्फ आपको तरोताजा रखेगा बल्कि कार की परफॉर्मेंस के लिए भी अच्छा होगा। अगर सफर बहुत लंबा है तो एक से ज्यादा ड्राइवर रखें।

6) सेफ्टी फर्स्ट

फर्स्ट एड किट, टॉर्च, ग्लास ब्रेकर, सीट बेल्ट कटर और बेसिक दवाइयां साथ रखें। रोड ट्रिप पर इंश्योरेंस डॉक्युमेंट्स और जरूरी कागजात रखना न भूलें। सामान्य चोटों के लिए फर्स्ट एड किट साथ रखना जरूरी है। अपनी जरूरी दवाईयां और कुछ बेसिक मेडिसिन्स जैसे सिरदर्द, पेट दर्द, उल्टी की साथ में रखें।

7) पेट्रोल की प्लानिंग

अगर आप हाइवे पर जा रहे हैं तो बीच में पेट्रोल पंप कम हो सकते हैं। इसलिए कभी भी टैंक को आधे से नीचे न आने दें।

8) वेदर अपडेट

अगर पहाड़ों की ट्रिप पर जा रहे हैं तो बारिश या बर्फबारी का अपडेट जरूर चेक करें।

9) होटल और स्टे बुकिंग

अगर आपको रात में कहीं रुकना है तो पहले से होटल बुक कर लें। बिना बुकिंग के जाना कभी-कभी परेशानी बढ़ा सकता है खासकर पीक सीजन में।

10) ट्रैफिक और टोल अपडेट

अगर मेट्रो सिटी से जा रहे हैं तो ट्रैफिक अपडेट पहले ही चेक कर लें। कभी-कभी छोटे रूट ज्यादा तेज और किफायती होते हैं। टोल बचाने के लिए FASTag बैलेंस चेक कर लें।

11) ड्राइविंग डॉक्यूमेंट्स साथ रखें

ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर साथ रखें। साथ में डिजिटल कॉपी भी सुरक्षित रखें।

12) आरामदायक कपड़े और जूते पहनें

लंबे सफर के लिए आरामदायक कपड़े और फ्लैट या स्पोर्ट्स शूज पहनें।

लॉन्ग ड्राइव रोमांचक और यादगार होती है लेकिन सही तैयारी के बिना यह सफर मुश्किल भी बन सकता है। इसलिए इन 10 जरूरी टिप्स को फॉलो करें और अपनी रोड ट्रिप को एक बेहतरीन अनुभव बनाएं। तो आप अगली रोड ट्रिप कहां प्लान कर रहे हैं?

13) सुरक्षा का ध्यान रखें

सीट बेल्ट जरूर लगाएं। स्पीड लिमिट का पालन करें और अनजान लोगों से सावधान रहें।

14) इमरजेंसी नंबर साथ रखें

लोकल पुलिस, एंबुलेंस, और वाहन सेवा के नंबर सेव करें। पावर बैंक और मोबाइल चार्जर जरूर साथ में रखें।

यह भी पढ़ें: बजट में रोमांस, यह 5 खूबसूरत जगहें आपकी जेब पर पड़ेंगी हल्की

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें