छुट्टियों में अगर आप भी परिवार के साथ धार्मिक यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा नाम से बेहद ही किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। धार्मिक यात्रा का प्लान कर रहे पर्यटकों के लिए ही इस पैकेज को खास तौर पर लाया गया है। इस धार्मिक पैकेज के तहत यात्री भारतीय महाकाव्य रामायण से जुड़ी हुई शानदार जगहों पर घूम सकते हैं।
किन शहरों के लिए तैयार किया गया पैकेज?
बता दें कि ये पैकेज कोलंबो, दांबुला, त्रिंकोमाली, कैंडी और नुवारा एलिया के लिए तैयार किया गया है। यहां पर आप 7 दिन और 6 रात का ये टूर ले सकते हैं। बताया गया है कि 6 मई 2025 को मुंबई एयरपोर्ट से आपको कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट लेनी होगी। श्रीलंका पहुंचते ही एयरपोर्ट पर आपको टूर गाइड मिल जाएगा, जो आपके इस टूर को सेफ बनाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: कोहरे और मेंटेनेंस के कारण आज 30 ट्रेनें कैंसिल! लिस्ट देखकर ही घर से निकलें
मिलेगी ये खास सुविधाएं
बता दें कि इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर भी शामिल होगा। साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग टूर गाइड आपकी मदद के लिए मौजूद रहेगा। इसके अलावा, 3 स्टार होटल की सुविधा दी जाएगी। यानी कि रहने से लेकर खाने-पीने तक की आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
कितना आएगा खर्चा?
इस पैकेज में डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति का किराया 68000, वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 66700 रुपए तय किया गया है। इस पैकेज के तहत आप अकेले ट्रिप पर भी जा सकते हैं, जिसके लिए आपको 91150 रुपए देने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए और पैकेज बुक करने के लिए मोबाइल एप या फिर आईआरसीटीसी वेबसाइट irctc.co.in पर जा सकते हैं और यात्रा के लिए इस पैकेज की सुविधा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Greater Noida तक जाएगी Delhi Metro! जानें कौन-कौन से नए स्टेशन होंगे शामिल?