---विज्ञापन---

International Airport जाने से पहले ट्राय करें ये टिप्स, आसान बन जाएगा सफर

International Airport: अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी यात्रा आरामदायक हो तो इन 7 टिप्स को अपनाकर आप विदेशी एयरपोर्ट पर एक आसान सफर कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 15, 2025 11:27
Share :
International Airport
विदेशी एयरपोर्ट

International Airport: विदेश यात्रा का रोमांच अपने चरम पर होता है लेकिन हवाई अड्डे की भीड़, सुरक्षा जांच और अनजान प्रक्रियाएं कई यात्रियों को परेशान कर सकती हैं। अगर आप इन 7 टिप्स को अपनाते हैं तो विदेशी एयरपोर्ट का अनुभव आपके लिए बिल्कुल मजेदार हो जाएगा। बस थोड़ी-सी प्लानिंग करनी है। सतर्क रहना है और बस फिर आप नए सफर का पूरा आनंद ले सकते हैं।

ऑनलाइन चेक-इन करें और बोर्डिंग पास सेव रखें

भीड़ से बचने और समय बचाने के लिए ऑनलाइन चेक-इन सबसे बेहतरीन उपाय है। अपनी एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर जाकर चेक-इन करें और मोबाइल पर ही बोर्डिंग पास सेव कर लें। इससे आपको चेक-इन काउंटर की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अगर आप बैग चेक-इन कर रहे हैं तो “बैगेज ड्रॉप” काउंटर पर सीधे जाएं ताकि समय बर्बाद न हो।

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट लेआउट पहले ही समझ लें

हर एयरपोर्ट का लेआउट अलग होता है। उड़ान से पहले एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर वहां के टर्मिनल, गेट, बैगेज क्लेम और ट्रांसपोर्ट ऑप्शन को समझ लें। अगर एयरपोर्ट बहुत बड़ा है जैसे दुबई या सिंगापुर तो यह पता कर लें कि गेट्स के बीच कितनी दूरी है और वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा।

सिक्योरिटी चेक के लिए तैयार रहें

सिक्योरिटी चेक कई लोगों के लिए तनाव भरा हो सकता है लेकिन अगर आप पहले से तैयार रहेंगे तो यह आसान हो जाएगा।

---विज्ञापन---
  • लैपटॉप और लिक्विड्स (100ml से ज्यादा नहीं) अलग बैग में रखें।
  • मेटल एक्सेसरीज जैसे बेल्ट, घड़ी और जैकेट पहले ही उतार दें।
  • अगर आपको खास दवाईयां ले जानी हैं तो उनकी डॉक्टर की पर्ची साथ में रखें। कुछ देशों में सिक्योरिटी चेक कड़ा होता है जैसे अमेरिका, इजराइल इसलिए ज्यादा समय लेकर चलें।

इमीग्रेशन प्रक्रिया को समझें

  • अगर आप किसी नए देश में पहुंच रहे हैं तो इमीग्रेशन प्रक्रिया को समझना जरूरी है।
  • अपना पासपोर्ट, वीजा और आगमन फॉर्म अगर जरूरी हो तैयार रखें।
  • अधिकारी के सवालों के जवाब शांति से दें।
  • अगर ट्रांजिट में हैं तो वीजा जरूरतों को पहले से जान लें।
  • ऑटोमेटेड इमीग्रेशन गेट्स वाले देशों में खुद को पहले ही रजिस्टर करा सकते हैं ताकि लंबी कतारों से बच सकें।

फ्री वाई-फाई और एयरपोर्ट सुविधाओं का लाभ उठाएं

ज्यादातर इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्री वाई-फाई की सुविधा देते हैं। इससे आप परिवार या दोस्तों से संपर्क में रह सकते हैं। अगली उड़ान की जानकारी देख सकते हैं या वर्चुअल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • अगर वाई-फाई सीमित समय के लिए है तो एक से ज्यादा ईमेल आईडी से लॉगिन करने की ट्रिक अपनाएं।
  • एयरपोर्ट लाउंज पास खरीदकर आराम से बैठ सकते हैं।
  • कुछ क्रेडिट कार्ड्स में फ्री लाउंज एक्सेस मिलता है।

लोकल करेंसी पहले से रखें या सही एक्सचेंज रेट जानें

विदेशी एयरपोर्ट पर पहुंचकर सबसे पहले आपको लोकल करेंसी की जरूरत पड़ सकती है। एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज महंगा हो सकता है इसलिए थोड़ा-सा कैश पहले ही बदलवा लें। अगर एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं तो अपने बैंक से पहले ही इंटरनैशनल ट्रांजेक्शन की जानकारी लें ताकि कार्ड ब्लॉक न हो जाए।

इमरजेंसी प्लान तैयार रखें

इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना जरूरी है।

  • एयरपोर्ट से होटल या शहर जाने के लिए पहले से ट्रांसपोर्ट ऑप्शन देख लें।
  • किसी भी इमरजेंसी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के हेल्प डेस्क की जानकारी नोट कर लें।
  • अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट, टिकट, होटल बुकिंग की डिजिटल कॉपी ईमेल या क्लाउड में सेव करके रखें।
  • एयरपोर्ट पर लोकल भाषा में कुछ जरूरी शब्द सीख लें जैसे “ट्रांसपोर्ट कहां मिलेगा?” या “टर्मिनल 2 कहां है?” इससे आपको मदद मिलेगी।

अब बताइए आपका सबसे यादगार एयरपोर्ट एक्सपीरियंस कौन-सा रहा?

यह भी पढ़ें: केरल की यह 5 खूबसूरत जगहें आपकी यात्रा को बना देंगी यादगार

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 15, 2025 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें