---विज्ञापन---

Goa Tourism: बजट में गोवा घूमना है? जानिए जरूरी ट्रैवल हैक्स, जो बनाएंगे आपकी ट्रिप शानदार

Goa Tourism: गोवा सिर्फ अमीर ट्रैवलर्स के लिए नहीं है, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग के साथ बजट में भी इसे अच्छे से एक्सप्लोर किया जा सकता है। सही समय पर बुकिंग करें, लोकल ट्रांसपोर्ट और स्ट्रीट फूड का फायदा उठाएं और मुफ्त में घूमने वाली जगहों को एक्सप्लोर करें। इससे आप कम खर्च में भी गोवा का असली मजा ले सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2025 17:43
Share :
Goa
गोवा

Goa Tourism: गोवा अपने खूबसूरत समुद्री तटों, पार्टी लाइफ, पुर्तगाली विरासत और स्वादिष्ट सीफूड के लिए मशहूर है। लेकिन क्या आपको लगता है कि गोवा घूमने के लिए जेब ढीली करनी ही पड़ेगी? अगर आप स्मार्ट ट्रैवल हैक्स अपनाएं तो बजट में भी एक यादगार गोवा ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे कम खर्च में भी गोवा का पूरा मजा लिया जा सकता है।

सही समय पर करें प्लानिंग

अगर आप बजट में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ऑफ-सीजन यानी फरवरी से अक्टूबर में जाएं। इस समय होटल्स और फ्लाइट्स के दाम कम होते हैं और आपको भीड़भाड़ से बचने का फायदा मिलेगा।

---विज्ञापन---

सस्ते में ठहरने के बढ़िया ऑप्शंस

महंगे रिसॉर्ट्स और होटलों के बजाय आप होस्टल, गेस्ट हाउस और होमस्टे में रुक सकते हैं। साउथ गोवा में लोकेशन-फ्रेंडली बीच हट्स भी मिलते हैं जो बजट में अच्छा ऑप्शन हैं।

लोकल ट्रांसपोर्ट का करें सही इस्तेमाल

गोवा में ट्रांसपोर्ट महंगा पड़ सकता है खासकर अगर आप टैक्सी लेते हैं। लेकिन यहां दी हुई कुछ ट्रिक्स से आप पैसे बचा सकते हैं:

---विज्ञापन---
  • स्कूटी या बाइक किराए पर लें : ₹300-₹500 हर दिन आपको आराम से स्कूटी मिल जाएगी।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें: लोकल बसें और शेयरिंग ऑटो से आप सस्ते में सफर कर सकते हैं।
  • फेरी सर्विस का इस्तेमाल करें: खासकर नॉर्थ और साउथ गोवा के बीच घूमने के लिए फेरी का इस्तेमाल करें जिसमें आपको मजा भी आएगा।

लोकल और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाएं

गोवा में पोर्क विंदालू, बेबिन्का और फिश करी बेहद मशहूर हैं। लेकिन महंगे रेस्टोरेंट्स की बजाय इन जगहों पर खाना खाएं:

  • फूड स्टॉल्स: बीच के किनारे छोटे-छोटे फूड स्टॉल्स पर टेस्टी और सस्ती डिशेज मिलती हैं।
  • स्ट्रीट फूड: मिरामार बीच और पंजिम मार्केट में आपको सस्ते में भरपेट खाना मिल जाएगा।
  • लोकल ठेले और ढाबे: सस्ते में गोवा के लोकल खाने का स्वाद लेने के लिए लोकल ठेले और ढाबे परफेक्ट हैं।

फ्री और सस्ते में घूमने वाली जगहें

गोवा में ऐसी कई जगहें हैं जहां एंट्री फ्री या बेहद सस्ती होती है:

  • अंजुना, बागा और पालोलेम बीच: यहां आप बिना ज्यादा खर्च करे सनसेट, वॉटर स्पोर्ट्स और पार्टी का मजा ले सकते हैं।
  • चपोरा फोर्ट और अगुआड़ा फोर्ट: अगर आप शानदार व्यू और इतिहास के शौकीन हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं।
  • दूधसागर वॉटरफॉल्स: अगर आप ट्रेकिंग लवर हैं तो कम बजट में एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।
  • फ्री क्लब एंट्री: कुछ क्लब्स ऑफ-सीजन में फ्री एंट्री देते हैं खासकर अगर आप ग्रुप में हों।

शॉपिंग ट्रिक्स

गोवा में खरीदारी का असली मजा लोकल मार्केट्स में है। लेकिन यहां स्मार्ट शॉपिंग करें:

  • अंजुना और अरपोरा नाइट मार्केट: यहां सस्ते कपड़े, ज्वेलरी और हस्तशिल्प मिलते हैं।
  • मापसा मार्केट: सस्ते दामों में स्पाइसेज, गोवा की मिठाइयां और लोकल आर्टिफैक्ट्स खरीद सकते हैं।
  • सौदेबाजी करें: टूरिस्ट होने की वजह से दुकानदार ज्यादा दाम बताते हैं इसलिए कम से कम 30-40% तक मोलभाव जरूर करें।

महंगे वाटर स्पोर्ट्स से बचें सस्ते ऑप्शंस चुनें

अगर आप वाटर स्पोर्ट्स करना चाहते हैं तो बीच पर मौजूद एजेंट्स से डील न करें। लोकल टूर ऑपरेटर्स से ऑनलाइन बुकिंग करें जिससे आपको डिस्काउंट मिल सकता है। ऑफ-सीजन में रेट कम होते हैं इसलिए उस समय बुक करें।

  • पैकेज डील चुनें: अगर आप स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं तो पैकेज में बुकिंग करने से ज्यादा फायदा होगा।

नाइटलाइफ का आनंद सस्ते में कैसे लें?

गोवा की नाइटलाइफ महंगी हो सकती है लेकिन कुछ तरीके अपनाकर आप इसे बजट में एंजॉय कर सकते हैं:

  • बीच पार्टीज: अंजुना और वागाटोर बीच पर फ्री म्यूजिक पार्टीज होती हैं जहां आप बिना ज्यादा खर्च किए एन्जॉय कर सकते हैं। बागा बीच पर कई क्लब्स में फ्री एंट्री मिलती है।
  • हैप्पी ऑवर ऑफर्स: क्लब्स और बार्स में शाम 5 से 8 बजे तक ड्रिंक्स और स्नैक्स पर डिस्काउंट मिलता है।

तो अब इंतजार किस बात का? अपना बैग पैक करें और बजट में गोवा की मस्ती का लुत्फ उठाएं।

यह भी पढ़ें: इतिहास की जान और जायके से भरपूर नवाबों का शहर, जानें बेस्ट टूरिस्ट और फूड डेस्टिनेशन

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें