---विज्ञापन---

Travel

Goa ट्रिप में इन 5 हिडन जेम्स को एक्सप्लोर करना न भूलें, प्राकृतिक सुंदरता जीत लेगी दिल!

Goa Best Destination: गोवा एक शानदार बीच लोकेशन है, जहां कई हिडन जेम्स मौजूद हैं। यहां की नाइटलाइफ भी युवाओं में पॉपुलर है। गोवा घूमने जा रहे हैं, तो इन 5 हिडन प्लेसेज को जरूर देखें।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jan 28, 2025 10:29
Goa Best Destination
photo credit-freepik

Goa Best Destination: इंडिया का हर युवा एक बार गोवा जरूर जाना चाहता है। गोवा लगभग हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है। यह भारत के साउथवेस्ट में मौजूद राज्य है, जो समुद्रों से घिरा हुआ है। गोवा की लोकप्रियता हर किसी के बीच है, फिर चाहे वह कॉमन लोग हों या फिर सेलिब्रिटी। सोशल मीडिया पर भी गोवा काफी वायरल रहता है। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 हिडन जेम्स को जरूर देखें।

Goa के बेस्ट हिडन जेम्स

1. कलंगुट बीच- गोवा का मशहूर कलंगुट बीच, उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा बीच है। यहां पैरासेलिंग और जेट स्कीइंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का बढ़िया प्रबंध है। इस बीच पर चहल-पहल भरा माहौल भी रहता है। इस बीच को तटों की रानी भी कहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

2. बागा बीच- यह बीच कलंगुट से कुछ ही दूरी पर स्थित बीच है। यहां की नाइटलाइफ, बीचसाइड कैफे और वाटर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है। यहां की टिटो लेन पर जाना न भूलें। इस बीच पर डॉलफिन भी देखने को मिल जाती हैं। सूर्यास्त के बाद यहां का नजारा काफी लुभावना लगता है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paul P Dickinson (@_paulthewineguy)

3. कैंडोलिम बीच- गोवा का यह हिडन जेम कैलंगुट और बागा से कम भीड़भाड़ वाला बीच है। कैंडोलिम बीच पर आप शांति महसूस कर सकते हैं। यहां कपल्स समय बिताने के लिए आते हैं। सर्दियों में यह जगह सनबाथ के लिए मशहूर है।

4. कोलवा बीच- कोलवा साउथ गोवा के सबसे मशहूर समुद्र तटों में से एक है, जो शांतिपूर्ण वातावरण, साफ पानी और कई प्रकार की एक्टिविटीज के लिए मशहूर है। लोगों के लिए तैराकी और आराम करने के लिए एक शानदार जगह है।

5. अंजुना बीच- इस बीच की हिप्पी वाइब और फ्ली मार्केट काफी फेमस है। यह बीच अपनी चट्टानी संरचना, शानदार नाइटलाइफ और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लिए भी फेमस है। लोग इस बीच पर शॉपिंग के लिए भी जाते हैं।

गोवा में क्या करें?

  • गोवा में आपको अरनपॉपुलर बीचेस को एक्सप्लोर करना चाहिए।
  • बीचेज के अलावा, हेरिटेज साइट पर भी घूमें।
  • मसालों वाले बागानों को भी देखें।
  • वाइब के लिए आप स्कूटी या बाइक हायर कर सकते हैं।
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स को एंजॉय करें।

ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Jan 28, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें