---विज्ञापन---

इन 7 तरीकों से सस्ते में मना सकेंगे छुट्टियां, यादगार बन जाएगा सफर

Hacks For Cheap Travel: अगर आप भी इन दिनों कहीं घूमने की सोच रहे हैं लेकिन खर्चा बजट से ऊपर जा रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ ट्रिक्स से आप सस्ते में ट्रैवल कर सकते हैं। जानें वह खास तरीके जिनसे सस्ते में ट्रेवल किया जा सकता है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 7, 2024 16:42
Share :
Hacks For Cheap Travel
Hacks For Cheap Travel

Cheap Ways To Travel: इन दिनों बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। बच्चों के स्कूल की वजह से फैमिली को घूमने-फिरने का टाइम कम ही मिलता है। इस वजह से हर कोई चाहता है कि बच्चों की वेकेशन में कहीं घूम लिया जाए लेकिन अक्सर बजट आड़े आ जाता है । क्या हो अगर सस्ते में आप अपनी पसंद की जगह पर ट्रैवल कर सकें? जानें वह तरीके जिनसे आप सस्ते में घूमने जा सकते हैं।

1. सस्ती एयरलाइन का इस्तेमाल करें

इस तरह की एयरलाइन कंपनियां आम एयरलाइंस की तुलना में बहुत कम किराया लेती हैं। कम कीमत कई अलग-अलग चीजों की वजह से है और निश्चित रूप से यह यात्रियों की सुरक्षा की कीमत पर नहीं होता।

---विज्ञापन---

2. पीक सीजन में यात्रा करने से बचें

आमतौर पर जब पीक सीजन होता है तो डिमांड ज्यादा होने की वजह से फ्लाइट टिकट या होटल की कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि इस समय से हटकर ही अपना ट्रेवल टाइम चुनें।

3. खरीदारी करते टाइम टैक्स-फ्री का उपयोग करें

टैक्स-फ्री का मतलब है किसी बाहरी देश में खरीदे गए सामान में जोड़ा गया मूल्य वापस करना। इसका मतलब यह है कि जब आप ट्रेड करते हैं तो रसीदें जमा कर सकते हैं, एक विशेष फॉर्म भर सकते हैं और हवाई अड्डे पर वापस जाते टाइम भरी गई राशि का एक निश्चित प्रतिशत वापस पा सकते हैं। ऐसे में यह जरूर जान लें कि आप जिस देश में जा रहे हैं वहां टैक्स-फ्री रिजीम लागू है या नहीं।

---विज्ञापन---

4. टिकट एडवांस में खरीदें

उन म्यूजियम, पार्कों, आकर्षणों या बाकी जगहों के बारे में जानकारी लें जिन्हें आप देखना चाहते हैं। ऐसे में जब संभव हो तो पहले से ऑनलाइन टिकट खरीद लें। यह न सिर्फ यात्रा करने का एक सस्ता तरीका है बल्कि आपको दिन की योजना बनाने में भी मदद करता है।

5. पहले से जो घूमकर आया हो उससे सलाह लें

दूसरों के एक्सपीरियंस के बारे में जानना हमेशा अच्छा होता है इसलिए घूमने से पहले ऐसे व्यक्ति से सलाह और जानकारी जरूर लें। कुछ लोगों का अनुभव आपकी यात्रा सस्ती होने में मदद कर सकता है।

6. इंटरसिटी यात्राओं की एडवांस प्लानिंग करें

यात्रा करने से पहले ही अच्छी तरह से सर्च कर लें। जिस शहर में आप जा रहे हैं वहां की ट्रेनों और बसों के प्रकार के बारे में अच्छे से जान लें।रीजनल और इंटरनेशनल ट्रांसपोर्टेशन होंगे और उनकी कीमतें भी अलग-अलग होंगी। ऐसे में इसे लेकर सचेत रहें। अगर आप कई दोस्तों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो कार किराए पर लेना ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है। इस मामले में, किराए, बीमा, पार्किंग और ईंधन के खर्चे के बारे में अच्छे से जान लें।

7. आने-जाने में पैसा सेव करें

जब आप किसी विदेशी शहर के लिए जाते हैं तो पहली टैक्सी में बैठना और शांति से होटल जाना आसान लगता है। हालांकि, एयरपोर्ट से शहर के केंद्र तक अक्सर ट्रेनें, बसें या सबवे भी होते हैं। बेहतर होगा कि आप हवाई अड्डे से शहर तक आने-जाने के तरीकों के बारे में पहले से ही सर्च कर लें और होटल/एयरलाइन द्वारा दी जाने वाली टैक्सी या ट्रांसफर पर खर्च की तुलना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बहुत कम खर्च करें।

यह भी पढ़ें: 100 रुपये में घूमे दिल्ली के Wow Carnival में, जानें एक जगह पर क्या-क्या देखने का मौका

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 07, 2024 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें