---विज्ञापन---

Travel

एयरपोर्ट से सीधा ताजमहल तक, दिल्ली से आगरा के लिए शुरू हुई लग्जरी बस सेवा

इस सेवा के शुरू होने से दिल्ली और आगरा के बीच आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। खासकर विदेशी टूरिस्ट जो ताजमहल देखने आते हैं, उन्हें अब अलग से टैक्सी या ट्रेन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2025 20:20

दिल्ली से आगरा जाने वाले टूरिस्ट और कमर्शियल यात्रियों के लिए अब सफर और भी आसान हो गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब आप सीधे ताजमहल की नगरी आगरा तक लग्जरी बस से जा सकते हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यह नई सेवा शुरू की है जिससे देशी-विदेशी यात्री बिना किसी झंझट के सीधे अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। यह सुविधा आराम और भरोसे का नया नाम है जिसमें ना तो बस बदलने का झंझट है और ना ही बुकिंग की भाग-दौड़। अब हवाई यात्रा के बाद ताजमहल तक का सफर भी यात्रियों के लिए बेहद यादगार बनेगा।

यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही आगरा जाने की चिंता खत्म। DIAL ने RIGI Trans Tech Pvt Ltd के साथ मिलकर ये लग्जरी बस सेवा शुरू की है जो दिन में दो बार दोनों दिशाओं में चलेगी। यानी अब एयरपोर्ट से सीधा आगरा और आगरा से सीधे एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो गया है। टिकट की बुकिंग आप दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं या फिर आगरा में बस ऑपरेटर के जरिए ऑफलाइन भी ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

बस की सुविधाएं और टाइमिंग

ये कोई आम बस नहीं है, बल्कि पूरी तरह लग्जरी बस है। इसमें रीक्लाइनिंग सीटें, ऑनबोर्ड वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, हर यात्री के लिए अलग एंटरटेनमेंट सिस्टम, पैंट्री और टॉयलेट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। सालभर एयर-कंडीशनिंग सुविधा भी है। दिल्ली से ये बसें सुबह 11 बजे और रात 11 बजे चलेंगी जबकि आगरा से सुबह 5 बजे और शाम 5 बजे रवाना होंगी।

पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट्स

दिल्ली एयरपोर्ट पर यह बस T3 डिपार्चर गेट 3, T1 डिपार्चर लेन 1 (पिलर 2 और 3 के पास), T3 बस अराइवल पार्किंग और T1 अराइवल लेन 1 (शटल काउंटर के पास) से यात्रियों को लेगी। वहीं आगरा में इसका स्टॉप मायापुर स्थित बस लाउंज (फतेहाबाद रोड) होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2025 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें