---विज्ञापन---

कल से खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

Badrinath and char dham registration process: कल से बद्रीनाथ के कपाट खुलवे वाले हैं। अगर आप भी चार धाम यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: May 11, 2024 21:58
Share :
badrinath
badrinath

Badrinath and char dham registration process: कल से बद्रीनाथ भगवान के कपाट खुल रहे हैं। बद्रीनाथ चार धाम में से एक धाम ह, जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। कहा जाता है कि चार धाम यात्रा करने से दोबारा मृत्युलोक में जन्म नहीं लेना पड़ता है। यही वजह है कि हर साल हजारों भक्त चार धाम यात्रा के लिए जाते हैं। अगर आप भी बद्रीनाथ भगवान के दर्शन करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जान लें। आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

  • बद्रीनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट का पेज ओपन होने पर राइट साइड पर रजिस्टर या लॉग इन का ऑप्शन होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करते ही आपके लिए एक पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा। इसे कंफर्म करने के लिए साइन अप बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वापस लॉग इन कर के जरूरी डिटेल्स फिल करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अब आप लॉगिन पेज पर जाएं, जहां आपको पर्सनल डैशबोर्ड भी दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर आपको पर्सन एड और मैनेज करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसी पेज के जरिए आप चाहें तो अपनी यात्रा की डेट, टूर प्लान, यात्रियों की संख्या को ऐड और मैनेज कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन बिना करवाए गए तो क्या होगा

चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर आपके लिए भगवान के दर्शन होना मुश्किल होगा। सब कुछ व्यवस्थित करने के लिए इस प्रोसेस को संचालित किया जाता है। अगर बिना रजिस्ट्रेशन जाते हैं तो भीड़-भाड़ में फंस सकते हैं और आपको चेकपोस्ट पर रोका भी जा सकता है।

First published on: May 11, 2024 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें