---विज्ञापन---

Sushila Karki

Who is Sushila Karki: सुशीला कार्की ने साल 1979 में कार्की ने अपने गृहनगर विराटनगर से अपनी वकालत शुरू की थी। कार्की ने साल 1985 में महेंद्र मल्टीपल कैंपस, धरान में सहायक शिक्षिका के रूप में भी काम किया। साल 2007 में कार्की वरिष्ठ अधिवक्ता बन गईं। इसके बाद 22 जनवरी 2009 को कार्की को सुप्रीम कोर्ट में एड-हॉक जस्टिस नियुक्त किया गया। 2010 को स्थायी जस्टिस नियुक्त किया गया। 2016 में नेपाल सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला। 2017 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया। वे 7 भाई बहन में सबसे बड़ी हैं। नेपाल में विराट नगर में उनका घर है। साल 1972 में कार्की ने महेंद्र मोरंग परिसर विराटनगर से बीए से ग्रेजुएश किया। इसके बाद वह भारत आ गईं। यहां 1975 में कार्की ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। साल 1978 में नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। कार्की ने दुर्गा प्रसाद सुबेदी से शादी की थी। यह प्रेम विवाह था। सुबेदी से कार्की की मुलाकात बनारस में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कार्की के पति दुर्गा सुबेदी उस समय नेपाली कांग्रेस के लोकप्रिय युवा नेता थे।

Sushila Karki News

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---