नई दिल्ली: कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला खतरनाक कोबरा से अपने बच्चे को बचाती दिख रही है। वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस सुप्रिया साहू ने लिखा कि इस क्लिप को देखकर मैं पूरी तरह से हिल गई हूं। अपने बच्चे को कोबरा से बचाने वाली बहादुर और सतर्क मां को सलाम है। उन्होंने लिखा कि मानसून के मौसम में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
Totally shaken by this clip. Salute to the brave and alert mother who saved her baby and the Cobra too was unharmed but its a serious reminder to be extremely alert in monsoon season. video courtesy – shared pic.twitter.com/GvLahkGI1l
---विज्ञापन---— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) August 13, 2022
क्या दिख रहा वायरल वीडियो में
26 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक घर दरवाजा के सामने सीढ़ियों के नीचे करीब 10 फीट का कोबरा गुजर रहा है। इस दौरान घर के अंदर से एक महिला अपने बच्चे के साथ बाहर आती है। महिला इधर-उधर देखने लगती है, इतने में बच्चा सीढ़ियों के नीचे पैर रखता है। इतने में कोबरा बच्चे के पैर से कुचलने से बच जाता है और फुफकार मारकर खड़ा हो जाता है। कोबरा के फुफकार की आवाज सुनकर महिला सतर्क हो जाती है और बच्चे को कोबरा के हमले से पहले दूर हटा लेती है। थोड़ी देर बाद कोबरा आगे बढ़ जाता है। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।
यूजर्स ने महिला की सजगता को किया सलाम
घटना कर्नाटक के मांड्या की बताई जा रही है। आईएएस सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को 13 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। इस वीडियो को करीब 55 हजार लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि एक कोबरा से तेज प्रतिक्रिया केवल एक मां ही कर सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस बहादुर मां ने पल भर में बच्चे को बचा लिया। उसकी सजगता को सलाम।