Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें देश के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान लाभ दिलाने का वादा किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से इस योजना की शुरुआत कर दी है। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का दिलवाने के लिए वो खुद प्रदेश के बुजुर्गों का फार्म भरवाएंगे।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70+वर्ष के बुजुर्गों को मध्यप्रदेश में एयर एम्बुलेंस की भी सुविधा मिलेगी।
#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/JWBecYDM9g---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 28, 2024
सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने अपने अधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सीएम मोहन यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 साल से अधिक सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा को सिद्ध करने के लिए मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें: खेसारी के ‘छुए दउ बदन की’ गाने पर बार डांसर के साथ जमकर ठुमके दारोगा जी, देखें वीडियो
इससे किसे होगा लाभ
इसी के साथ मीडिया से बात करते हुए भी सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस योजना से 70 साल से ज्यादा नागरिकों को किसी भी जाति, आयु और वर्ग से लोगों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में इस योजना के तहत बुजुर्गों के फॉर्म भरवाने की शुरुआत हो रही है। इससे लगभग 40 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। हम ये फॉर्म भरकर मोदी जी की गारंटी का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरह से एयर एंबुलेंस की भी सुविधा दी गई है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं हुआ है जिसने यह सुविधा दी हो।