---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में स्कूल के बाहर बम विस्फोट, 1 की मौत, NIA टीम मौके पर पहुंची

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम इलाके में एक स्कूल के गेट के बाहर विस्फोट की खबर सामने आई। वहीं, घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 18, 2025 18:27

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम इलाके में एक स्कूल के गेट पर विस्फोट की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, विस्फोट के पहले एक व्यक्ति के हाथ में दो भारी बैग देखे गए थे। उनमें बम भरे हुए थे। इन्हीं में एक बैग में विस्फोट हुआ। फिर उस व्यक्ति को गंभीर हालात में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद शव को एनआईए की टीम के पास भेजा गया है। वहीं, घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच कर रही है।

पुलिस ने की घटनास्थल की जांच शुरू

पुलिस ने मामले की जांच तुरंत शुरू कर दी है और घटनास्थल का दौरा भी किया है। इस विस्फोट की वजह से इलाके में दहशत फैल गई है। विस्फोट का कारण अब तक सामने नहीं आया है। इस घटना के दौरान स्कूल के बाहर लोग मौजूद थे। विस्फोट होने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

---विज्ञापन---

पुलिस ने की मृतक की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक दूसरे राज्य का रहने वाला था। घटनास्थल पर आने के बाद वह घायल हो गया था। हालांकि, पुलिस ने मृतक की जानकारी किसी को नहीं दी है। पुलिस और डॉक्टर के अनुसार, घायल को तुरंत भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस बम विस्फोट के बाद पुलिस एक्शन में है और तुरंत ही उसने जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर एसपी प्रतीक्षा झारखरिया ने वहां का दौरा किया। उन्होंने सारी स्थिति का अच्छे से जायजा कर पुलिस को जांच करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, इस पर जानकारी जल्द से जल्द दी जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-    ‘ड्रामा कर रहे हैं विवेक अग्निहोत्री’, The Bengal Files ट्रेलर रिलीज कंट्रोवर्सी पर क्या बोली तृणमूल कांग्रेस?

First published on: Aug 18, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें