एक बांग्लादेशी मॉडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान मॉडल के पास कई ऐसे दस्तावेज मिले, जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। बताया गया कि यह मॉडल एक एयरलाइन कंपनी में क्रू मेंबर के तौर पर काम करती थी और साथ ही मॉडलिंग भी करती थी। हालांकि अब वह पुलिस की हिरासत में है।
गिरफ्तार महिला का नाम शांता पॉल है। उसके पास फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर वह किराए के घर में रह रही थी। इतना ही नहीं, उसने एक शख्स से शादी भी कर ली है। पुलिस ने बताया कि शांता पॉल एक एयरलाइन कंपनी में क्रू मेंबर के तौर पर काम करती थी और एक छोटी-मोटी मॉडल भी थी।
2023 में आई थी भारत और फिर…
अब तक की जांच में सामने आया है कि वह 2023 में वैध पासपोर्ट के साथ बांग्लादेश के बारिसल से भारत आई थी। यहां आकर उसने अपने फर्जी पहचान पत्र बनवाए और फिर एक प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से कोलकाता में एक फ्लैट किराए पर लिया। किराए का घर लेने के दौरान उसने अपने मकान मालिक से कहा था कि उसने मुस्लिम परिवार में शादी कर ली है, जिससे उसका परिवार खुश नहीं है। अब वह परिवार से अलग रहना चाहती है।
रेंट एग्रीमेंट के लिए उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र दिखाए। हालांकि, जब इनकी जांच की गई तो पता चला कि ये सभी फर्जी हैं। एक मैरिज सर्टिफिकेट ही मिला, जिसके अनुसार उसने 5 जून को आंध्र प्रदेश के रहने वाले शेख मोहम्मद अशरफ नाम के शख्स से शादी की थी।
यह भी पढ़ें : क्या है मतुआ और राजवंशी समुदाय? जिस पर आमने-सामने आई BJP और TMC
मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने पहले एक अपार्टमेंट किराए पर लिया और बाद में वे गोल्फ ग्रीन में रहने लगे। बताया जा रहा है कि शांता ने कथित तौर पर अपने पति अशरफ का पासपोर्ट अपने पास रख लिया था। शेख मोहम्मद अशरफ मर्चेंट नेवी में काम करता था। वहीं, शांता पॉल 2016 में इंडो-बांग्ला ब्यूटी पेजेंट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और 2019 में मिस एशिया ग्लोबल बनी थीं। वह एयरहोस्टेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।