---विज्ञापन---

Noida: सेक्टर-18 मार्केट की बिल्डिंग में लगी आग, 12 लोगों का टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू

Fire In Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार दोपहर बाद सेक्टर-18 स्थित की मार्केट स्थित एक इमारत में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुरक्षा टीम का दावा है कि उन्होंने इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 7, 2022 18:05
Share :

Fire In Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार दोपहर बाद सेक्टर-18 स्थित की मार्केट स्थित एक इमारत में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुरक्षा टीम का दावा है कि उन्होंने इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं नोएडा में आग लगने के बाद लखनऊ के होटल का अग्निकांड ताजा हो गया।

दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक घटना नोएडा के सेक्टर-18 स्थित मार्केट की है। बुधवार को दोपहर के बाद यहां की एक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। बाजार में मौजूद लोगों ने जैसे ही यह घटना देखी तो हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लेते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचीं।

---विज्ञापन---

टीम ने 12 लोगों को इमारत से रेस्क्यू किया

स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने इमारत से 12 लोगों का रेस्क्यू किया है। नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि सेक्टर-18 मार्केट स्थित एक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। इमारत में करीब 12 लोग फंस गए थे। सभी को सुरक्षित निकाला गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। टीम को आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए कहा गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 07, 2022 06:05 PM
संबंधित खबरें