मऊः उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के साथ उसके करीबियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी के करीबी हाजी मुख्तार की करीब 13 करोड़ रुपये की संपत्ति (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) को कुर्क कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने डुगडुगी बजाकर मुनादि भी कराई।
12 करोड़ 96 लाख रुपये आंकी गई कीमत
पुलिस और प्रशासन ने कुर्क किए दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की कीमत 12 करोड़ 96 लाख रुपये आंकी है। यह संपत्ति मऊ के कोतवाली थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद बाईपास रोड पर है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और उसके करीबी सहयोगियों की संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजीपुर और मऊ जिलों में छापेमारी की जा रही है। मुख्तार समेत उसके परिवार वाले और करीबियों की करोड़ों रुपयों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
माफिया मुख्तार अंसारी (आई0एस-191) का निकट सहयोगी हाजी मुख्तार द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय किया गया भू-खण्ड व उस पर बना फातिमा काम्पलेक्स(कीमती 12 करोड़ 96 लाख 10 हजार) धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (नि0) अधि0 के अर्न्तगत किया गया कुर्क। #UPPolice pic.twitter.com/29yP3BAa9x
---विज्ञापन---— mau police (@maupolice) August 23, 2022
लखनऊ में बेटे अब्बास अंसारी के घर पहुंची थी पुलिस
22 अगस्त को प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के लखनऊ स्थित घर पर भी छापेमारी की। लखनऊ के महानगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मुकदमे में अब्बास अंसारी के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के बाद यह तलाशी ली गई थी। वहीं गुरुवार को लखनऊ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट द्वारा अंसारी की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद अंसारी के फ्लैट पर छापेमारी की गई।