---विज्ञापन---

Mau: मुख्तार अंसारी के करीबी हाजी मुख्तार का 13 करोड़ का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कुर्क

मऊः उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के साथ उसके करीबियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी के करीबी हाजी मुख्तार की करीब 13 करोड़ रुपये की संपत्ति (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) को कुर्क कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 23, 2022 18:46
Share :

मऊः उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के साथ उसके करीबियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी के करीबी हाजी मुख्तार की करीब 13 करोड़ रुपये की संपत्ति (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) को कुर्क कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने डुगडुगी बजाकर मुनादि भी कराई।

---विज्ञापन---

12 करोड़ 96 लाख रुपये आंकी गई कीमत

पुलिस और प्रशासन ने कुर्क किए दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की कीमत 12 करोड़ 96 लाख रुपये आंकी है। यह संपत्ति मऊ के कोतवाली थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद बाईपास रोड पर है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और उसके करीबी सहयोगियों की संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजीपुर और मऊ जिलों में छापेमारी की जा रही है। मुख्तार समेत उसके परिवार वाले और करीबियों की करोड़ों रुपयों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

लखनऊ में बेटे अब्बास अंसारी के घर पहुंची थी पुलिस

22 अगस्त को प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के लखनऊ स्थित घर पर भी छापेमारी की। लखनऊ के महानगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मुकदमे में अब्बास अंसारी के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के बाद यह तलाशी ली गई थी। वहीं गुरुवार को लखनऊ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट द्वारा अंसारी की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद अंसारी के फ्लैट पर छापेमारी की गई।

 

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 23, 2022 06:46 PM
संबंधित खबरें