Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गोमती नगर विस्तार इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति ने अपने कमरे में फांसी लगाकर (Suicide) जान दे दी। अगली सुबह परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति पर दुष्कर्म का एक मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले वह जमानत पर रिहा हुए थए।
बेटे को कमरे से बाहर भेज कर दरवाजा लगाया
लखनऊ पुलिस ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के शिप्रा अपार्टमेंट के वी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 101 में प्रशांत विजय सिंह (41) अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में दो बेटे और पत्नी हैं। शुक्रवार को वह अपने फ्लैट में ही थे। देर रात उन्होंने कमरे में पढ़ाई कर रहे बेटे अर्नव से कहा कि वह बाहर जाकर पढ़ाई कर ले। अर्नव बाहर आ गया। इसके बाद प्रशांत ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने काफी बार कमरे का दरवाजा खटकाया, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला।
Lucknow,UP| Man arrested u/s 376 earlier this year died by suicide by hanging in Shipra Apartments under Gomti Nagar PS a month after he was granted bail.According to family, he was suffering from mental stress which might have been the reason behind his suicide: P Singh,DCP East pic.twitter.com/y0z6Deoz1L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
---विज्ञापन---
सुबह भी दरवाजा नहीं खुला तो बुलाई पुलिस
इसके बाद अगली सुबह 4 बजे फिर से कमरे का दरवाजा खटकाया। अब भी कमरे से कोई अवाज नहीं आई। परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने गोमती नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रशांत का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।
सुसाइड नोट किया मुकदमे का जिक्र
वहीं पुलिस को शव की तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें एक मुकदमे का जिक्र है। परिवार वालों और पुलिस ने बताया कि प्रशांत के खिलाफ एक लड़की ने दुष्कर्म, धमकी और रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया था। 15 जुलाई को वह जमानत पर रिहा होकर घर आए थे। परिवार वालों ने बताया कि वह काफी तनाव में रहते थे। पुलिस को आशंका है कि इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है।