---विज्ञापन---

Lucknow: होटल लेवाना में मरने वालों की संख्या हुई 5, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम, रेस्क्यू अभी भी जारी

Lucknow Fire: लखनऊ में होटल लेवाना में हुए अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। सुबह 2 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद 3 और लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं सीएम योगी भी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि हजरतगंज इलाके में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 5, 2022 13:05
Share :

Lucknow Fire: लखनऊ में होटल लेवाना में हुए अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। सुबह 2 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद 3 और लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं सीएम योगी भी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि हजरतगंज इलाके में एमजी रोड पर स्थित होटल लेवाना में आग लगी है। साथ ही मौके पर अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मामले की निगरानी में लगे हुए हैं।

30 से ज्यादा लोग मौजूद थे होटल में

आपको बता दें कि सोमवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल लेवाना की तीसरी मंजिल से धुआं उठा था। धुएं को देख लोगों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि अग्निकांड के समय होटल में करीब 20 यात्रियों समेत 30 से ज्यादा लोग थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। उन्होंने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षा एवं बचाव कर्मियों ने होटल की खिड़कियों के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। पूर्व में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। अब मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने घायलों का जाना हाल

वहीं घटना के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के लिए पहुंचे। यहां लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की स्थिति का जायजा लिया। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। आपको बता दें कि होटल में अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और लखनऊ प्रशासन की टीम मौके पर जमी हुई है।

होटल में अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रशासन के मुताबिक होटल की आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियों को लगाया गया है। साथ ही कई एंबुलेंस भी मौके पर तैनात हैं। वहीं जिलाधिकारी लखनऊ भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी ने बताया कि होटल लेवाना में 30 कमरे हैं। छानबीन में सामने आया है कि 18 कमरों में लोगों रुके हुए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि होटल प्रबंधन के मुताबिक हादसे के वक्त होटल में 30 से ज्यादा लोग थे। इनमें होटल के कर्मचारी भी शामिल हैं। ज्यादातर लोगों को होटल से रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

First published on: Sep 05, 2022 01:05 PM
संबंधित खबरें