---विज्ञापन---

Jhansi News: नदी के बांध में मिलीं 3 लड़कियों की लाशें, उम्र देखकर पुलिस ने जताई गंभीर आशंका

Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां की सपरार नदी (Saparar River) से कुछ ही देर में एक-एक करके तीन लड़कियों के शव बरामद हुए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 9, 2022 11:54
Share :

Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां की सपरार नदी (Saparar River) से कुछ ही देर में एक-एक करके तीन लड़कियों के शव बरामद हुए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

सपरार बांध पर पहले दिखी एक लाश

जानकारी के मुताबिक सपरार नदी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से होते हुए झांसी की ओर आती है। यहां के मऊरानी थाना क्षेत्र के कुरैचा में सपरार बांध है। शनिवार को कुछ ग्रामीण बांध के पास मौजूद थे। तभी उन्हें एक लड़की का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बांध में से निकाला। शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

कुछ देर बाद फिर से मिले दो शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। इसके कुछ देर बाद फिर से बांध से दो और लड़कियों के शव बरामद हुए। इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर गांव वालों का हुजूम टूट पड़ा। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। वहीं नदी के किराने वाले मध्यप्रदेश के जिलों में भी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

शवों के मध्यप्रदेश से बह कर आने की आशंका

ग्रामीणों के साथ पुलिस को आशंका है कि तीनों लड़कियों की मध्य प्रदेश में हत्या करके शवों को नदी में फेंका गया है। पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने बताया कि बांध से महज दो किमी की दूरी पर मध्यप्रदेश की सीमा शुरू हो जाती है। वहीं मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से होते हुए सपरार नदी झांसी की ओर बहती है। शव भी उसी ओर से बहकर आए हैं।

---विज्ञापन---

17,18 और 25 साल की थी लड़कियां

क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया ने बताया कि तीनों लड़कियों की उम्र करीब 17, 18 और 25 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा और सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मध्यप्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 09, 2022 11:54 AM
संबंधित खबरें