---विज्ञापन---

Farrukhabad News: रील्स की लत लग गई… लड़की ने पहले परिवार को कूटा, फिर थाने में सिपाहियों की फाड़ी वर्दी

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के अस्तबल तराई इलाके में रहने वाली एक 24 वर्षीय लड़की ने रविवार को अपने दो छोटे भाइयों पर कथित तौर पर हमला करके उनकी हत्या करने का प्रयास किया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने उसे रील्स बनाने से रोका था। दोनों लड़कों की शिकायत पर पुलिस […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 20, 2022 20:18
Share :

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के अस्तबल तराई इलाके में रहने वाली एक 24 वर्षीय लड़की ने रविवार को अपने दो छोटे भाइयों पर कथित तौर पर हमला करके उनकी हत्या करने का प्रयास किया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने उसे रील्स बनाने से रोका था। दोनों लड़कों की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को उनकी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले रविवार को जब पुलिस उसे हिरासत में लेकर मौदरवाजा थाने ले आई तो उसने न सिर्फ चार महिला आरक्षकों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी। युवती ने थाना प्रभारी से भी बदसलूकी की।

रील्स की लत में बनाने लगी थी भद्दे वीडियो

पुलिस ने कहा कि आकाश राजपूत ने अपने बड़े भाई जयकिशन राजपूत के साथ मऊ दरवाजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि उसकी बड़ी बहन आरती ने रविवार को उसका गला घोंटने की कोशिश की। आकाश ने बताया कि बहन आरती को रील (शॉर्ट वीडियो) बनाने और इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की लत थी। दोनों ने बताया कि इन दिनों बहन काफी भद्दे वीडियो बनाने लगी थी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों भाइयों के दोस्त उन्हें ताने मारने लगे और उनके सामने बहन का मजाक उड़ाने लगे।

---विज्ञापन---

घर में भाई को पीटा, हत्या का प्रयास किया, फिर थाने में बवाल

बहन के इस रवैये से परेशान रविवार को जब उसने इसका विरोध किया तो उसने एक भाई को पीट दिया। इतनी ही नहीं उसने गला घोंटकर मारने की भी कोशिश की। जब उसका भाई जयकिशन बचाने आया तो उसने उसे भी नहीं बख्शा और मारपीट की। आकाश ने कहा कि बहन पिता बादाम सिंह के साथ भी कई बार दुर्व्यवहार कर चुकी है। वहीं शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने आरती को थाने लाने के लिए एक महिला सिपाही और होमगार्ड को भेजा।इसके बाद युवती ने थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। थाने में अपने भाई आकाश को देखकर उस पर फिर हमला कर दिया। महिला सिपाहियों के समझाने पर उनसे भी मारपीट कर दी।

पुलिस ने युवती के खिलाफ लिखे दो मुकदमे

इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने कहा कि आरती के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि एक मुकदमा धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत और दूसरा मुकदमा महिला कांस्टेबल को पीटना, उसकी वर्दी फाड़ना और सरकारी काम में बाधा डालने का दर्ज किया गया है। आरती को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरती के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि वह रील्स बनाने की लत के कारण अपने परिवार के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उसने अपने भाई को मारने की कोशिश की।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 20, 2022 08:18 PM
संबंधित खबरें