बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ऑटो की छत पर बैठकर स्कूल जाते तीन बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को देख जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी के आदेश पर बरेली ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो को खोज कर उसका चालान किया है। साथ ही ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों की जिंदगी को कैसे खतरे में डाला जा रहा है।
किसी राहगीर ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला
बरेली से वायरल हुआ वीडियो नकटिया पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। सुबह के समय एक ऑटो की छत पर तीन बच्चे बैठकर स्कूल जा रहे थे। वीडियो में दिख रहे बच्चों की उम्र 12 साल या उससे कम लग रही है। ऑटो के पीछे स्कूटी से चल रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले ने ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर पर साझा किया है।
एसएसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश, दौड़े अधिकारी
वहीं वायरल वीडियो बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज तक भी पहुंच गया। उन्होंने तत्काल मामले में कार्रवाई के लिए एसपी सिटी को आदेश दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ऑटो को खोज निकाला। जानकारी के मुताबिक बरेली ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो का चालान करते हुए जुर्माना लगाया। इसके अलावा ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने की अनुमित नहीं दी सकती है।