यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक बार फिर से नई स्कीम के साथ हाजिर है। यीडा ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इस स्कीम को लॉन्च किया है, जिसमें 276 प्लॉट निकाले गए हैं। यह सभी प्लॉट नोएडा के सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में लॉन्च किए गए हैं। प्राधिकरण ने इस योजना में 22.5 फीसदी प्लॉट्स को रिजर्व रखा है। इसमें किसानों के लिए 17.5 फीसदी प्लॉट रखे गए हैं। यीडा ने प्लॉट्स की कीमत, योजना में कौन अप्लाई कर सकता है और इससे जुड़ी जरूरी तारीखें जारी की हैं। अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं, तो यहां पूरी जानकारी मिलेगी।
किसानों के लिए रिजर्वेशन
YEIDA इस योजना में किसानों के लिए प्लॉट रिजर्व किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस योजना में वह किसान शामिल होंगे, जिनकी जमीन विकास के लिए या जेवर एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई थी। इन किसानों के लिए 17.5 फीसदी का रिजर्वेशन किया गया है। यानी किसानों के लिए ये दोहरी खुशी है, क्योंकि खरीदी गई जमीनों के लिए प्राधिकरण ने किसानों को अच्छी कीमत दी है। अब इस योजना में एक प्लॉट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, इस योजना में फंक्शनल इंडस्ट्रियल यूनिट्स के लिए कोटा रखा गया है, जो 5 फीसदी होगा। कुल मिलाकर योजना में 22.5 फीसदी प्लॉट्स को रिजर्व किया गया है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में अब आसान नहीं होगा FIR कराना, लेनी होगी स्पेशल परमिशन, जानिए क्यों बदला नियम?
और किसे मिलेंगे प्लॉट्स?
इसके साथ ही 2 फीसदी प्लॉट्स अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए भी रिजर्व रहेंगे। वहीं, प्राधिकरण द्वारा यह भी फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश के विकलांग आवेदकों के लिए रिजर्वेशन रखा जाएगा। यह कुल प्लॉट्स का 5 फीसदी होगा। इस श्रेणी के बीच आवंटन प्लॉट्स के ड्रा के जरिए किया जाएगा। साथ ही ड्रा में दृष्टिबाधित आवेदकों के लिए 1 फीसदी आरक्षण (5 फीसदी में से) रखा जाएगा। आपको बता दें कि 21 अप्रैल से इन प्लॉट्स के लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं, जो 21 मई 2025 तक चालू रहेंगे।
ये भी पढ़ें: AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज में फायरिंग, 5 गिरफ्तार, डॉक्टरों ने की हड़ताल