Yamuna Expressway: ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार जनरल मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जनरल मैनेजर ने हादसे से कुछ देर पहले ही अपनी पत्नी से बात की थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
ट्रक के नीचे घुस गई कार
गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी रोहित राज एक डेंटल कॉलेज में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वह शनिवार देर रात आगरा की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए वापस घर लौट रहे थे। जब वह जेवर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सूचना पर थाना जेवर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से पहले पत्नी से की थी बात
पुलिस जांच में पता चला है कि रोहित राज ने घटना से कुछ देर पहले ही फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। रोहित ने जल्दी ही घर पर आने की बात कही थी। इसके बाद रोहित हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद रोहित के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रोहित की पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को रोहित के परिजन सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीएम के बाद शव को लेकर मोदीनगर चले गए।
आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भागा
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई है।