Yamuna authority: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को देखते हुए 41 गांवों के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। बताया जा रहा है कि यीडा ने विकास परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 41 गांवों में किसानों से 13 हजार 300 एकड़ जमीन सीधे खरीदी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अलीगढ़ के 5 गांव शामिल
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मार्च में आयोजित 84वीं बोर्ड बैठक में 9200 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया था। इसमें 5 हजार करोड़ रुपये जमीन खरीद के लिए आरक्षित किए गए थे। क्षेत्र में एयरपोर्ट आने से लगातार जमीन की मांग बढ़ रही है। ऐसे में 41 गांवों की जमीन खरीदकर लैंडबैंक बनाने की योजना है। इसमें कि 36 गांव गौतमबुद्ध नगर और पांच गांव अलीगढ़ के शामिल हैं।
3 महीने के अंदर मिलेगा प्लॉट का आवंटन पत्र
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सभी 41 गांवों के किसानों की जमीन खरीदने की प्रक्रिया अगले कुछ समय में शुरू होगी। जिन किसानों की जमीन ली जाएगी, उन्हें 7 प्रतिशत आबादी के प्लॉटों का आवंटन भी तीन महीने के अंदर कर दिया जाएगा। एक वर्ष में यहां सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित कर दी जाएंगी। जिस दिन जमीन का बैनामा किसान कराएगा, उसी दिन उसे आरक्षण पत्र दे दिया जाएगा।
जल्द सर्वे होगा शुरू
बताया जा रहा है कि यमुना अथॉरिटी जल्द ही इन 41 गांवों का सर्वे शुरू करने वाली है। इसे लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई। सूत्रों से पता चला है कि अथॉरिटी के अधिकारियों की इन गांवों के किसानों से बातचीत भी चल रही है। मुआवजे की रकम को लेकर भी काफी हद तक सहमति भी बन गई है। अप्रैल के अंत गांवों का सर्वे शुरू होने की उम्मीद है।