---विज्ञापन---

Jhansi: पत्नी ने पति को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, जांच में आई ऐसी कहानी कि पुलिस भी हिल गई

Jhansi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं महिला ने जब पति की हत्या […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 20, 2023 12:35
Share :
Jhansi, Jhansi News

Jhansi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं महिला ने जब पति की हत्या का कारण बताया तो पुलिस भी हिल गई।

जानकारी के मुताबिक घटना झांसी के भधरवारा गांव की है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। बताया गया है कि पति नशे में था। महिला ने बताया कि कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसकी बेटी से दुष्कर्म की धमकी दी।

---विज्ञापन---

पानीपत में नौकरी करता है, छुट्टी पर आया था

झांसी पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल महिला और उसकी बेटी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति (40 वर्ष) पानीपत में मजदूरी करता है। हाल ही में वह छुट्टी पर गांव आया था।

महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसका पति एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया। जब वह वापस लौटा तो नशे में था। इसके बाद उसने झगड़ा किया। आरोप है कि महिला के लिए पति ने मारपीट की। इस पर उसकी बेटी मां को बचाने के लिए आ गई।

---विज्ञापन---

बलात्कार की बात सुन मां-बेटी ने किया हमला

महिला का आरोप है कि जब उसकी बेटी (नाबालिग) ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो पति ने उसके साथ बलात्कार करने की धमकी दी। इस बात से आक्रोशित मां-बेटी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मऊरानीपुर क्षेत्र के पुलिस अधिकारी राजेश राय ने बताया कि मां और बेटी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 20, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें