Woman and Two Daughters Die Hit Vande Bharat Train in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां वंदे भारत ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों की शिनाख्त कर ली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है। अब सिर्फ पिता ही बचा है। उन्हें लगा था कि जल्दी से रेलवे ट्रैक पार कर लेंगे।
रेहड़ी से पार कर रहा था रेलवे ट्रैक
जानकारी के मुताबिक घटना कासमपुर लेवल क्रॉसिंग की है। पुलिस अधीक्षक (सिटी) पीयूष कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कंकरखेड़ा निवासी नरेश हाथ से चलने वाली गाड़ी ‘रेहड़ा’ को खींच कर ले जा रहा था। रेहड़ी पर उसकी पत्नी मोना (40) और उनकी बेटियां मनीषा (14) और चारू (7) बैठी थीं। जैसे ही वे कासमपुर मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो रेलवे फाटक बंद हो गया। इसके बाद नरेश ने गेट के नीचे से अपनी रेहड़ी को निकाला और पटरी को पार करे लगे।
तीनों की मौके पर हो गई मौत
बताया गया है कि इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में मोना, उनकी बेटी मनीषा और चारू आ गई। हादसे के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय पुलिस ने रेलवे अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। हादसे में पत्नी और दो बेटियों को खोने के बाद पिता बुरी तरह से टूट गया है।