---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कौन हैं प्रतीक यादव? तलाक का ऐलान करके UP की सियासत में मचाई खलबली, बीवी का है BJP से कनेक्शन

Prateek Yadav Profile: मुलायम सिंह यादव के सौतेले बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने पत्नी अर्पणा यादव से तलाक लेने की घोषणा की है. वहीं उनकी घोषणा के बाद प्रदेश की सियासत में खलबली मच गई है और यादव परिवार सुर्खियों में आ गया है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 19, 2026 14:24
Prateek Yadav
Prateek Yadav
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Prateek Yadav Profile: उत्तर प्रदेश की सियासत में आज तब खलबली मच गई, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने तलाक लेने का ऐलान कर दिया. प्रतीक यादव की पत्नी अर्पणा यादव BJP नेता हैं और वे उत्तर प्रदेश में भाजपा महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं, जिनसे तलाक लेने की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर की और इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यादव परिवार के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति भी हिल गई है.

यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव से तलाक लेंगे अखिलेश यादव के भाई प्रतीक, कहा- परिवार खत्म कर दिया, इसे मेरी भी फिक्र ही नहीं

---विज्ञापन---

मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक

बता दें कि प्रतीक यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं, लेकिन दूसरी पत्नी साधना यादव से. वहीं अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं. साल 2003 में मालती देवी का निधन हुआ था. उसके बाद उनकी दूसरी पत्नी साधना सुर्खियों में आई और फरवरी 2007 में उन्हें साधना से रिश्ता स्वीकार कर लिया. उसके बाद मुलायम सिंह की दूसरी साधना और उनका बेटा प्रतीक दुनिया के सामने आ गए.

प्रतीक यादव लग्जरी लाइफ के हैं शौकीन

प्रतीक यादव ने यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) से पढ़ाई की है. उनका रियल एस्टेट का बिजनेस है और द फिटनेस प्लैनेट नाम से उनका जिम भी है. प्रतीक यादव खुद भी फिटनेस के शौकीन हैं. प्रतीक यादव आलीशान जीवनशैली जीते हैं और उनके पास कई महंगी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. प्रतीक यादव जिम ट्रेनर भी रह चुके हैं वे डॉग लवर हैं, इसलिए उन्होंने जीव आश्रय फाउंडेशन भी खोला हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने अपर्णा को क्यों नहीं बनाया महिला आयोग का अध्यक्ष? मुलायम सिंह की छोटी बहू ने दिया जवाब

राजनीति में प्रतीक की दिलचस्पी नहीं

प्रतीक को जानवरों से इतना लगाव है कि वे अकसर उनके भलाई के लिए काम करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रतीक एक्टिव रहते हैं, लेकिन वे राजनीति से दूर रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी अर्पणा यादव राजनेता हैं. उन्होंने साल 2022 में BJP जॉइन की थी, वहीं इससे पहले वे समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. साथ ही वे भाजपा महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं.

First published on: Jan 19, 2026 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.