---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Gorakhpur Link Expressway से किन 4 जिलों को मिला फायदा; यात्रा, निवेश और जॉब्स के मिलेंगे अवसर

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस- वे अब 4 जिलों को फायदा होने वाला है। इस एक्सप्रेस- वे से आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। आइए जान लेते हैं कैसे ये एक्सप्रेस- वे बिजनेस और जॉब्स में बढ़ोतरी करेगा, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 12, 2025 20:07
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सहजनवां से जैतपुर से फिर शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर सलारपुर से जुड़ा है। इस एक्सप्रेस- वे से अंबेडकरनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ समेत 4 जिले के लोग डायरेक्ट फायदा ले सकते हैं। गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच कल्चर चीजें का जल्दी आदान- प्रदान हो पाए, इसके लिए के लिए एक्सप्रेस- वे बनाने का फैसला किया था। इससे कनेक्टिविटी और बेहतर जर्नी मिलेगी। इसके शुरू होने से सफर 4 घंटे में ही पूरा होगा।

किन चीजों में आएगी तेजी?

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस- वे के शुरू होने से ट्रांसपोर्ट और बिजनेस में तेजी आएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से अलग- अलग एरिया में नौकरी के अवसर मिलेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों साइड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग 5800 हेक्टेयर एरिया में इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस- वे 4 लेन चौड़ा यानी वाइड एक्सप्रेस- वे है, जो गोरखपुर के जैतपुर गांव को आजमगढ़ जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर सलारपुर गांव से जोड़ता है।

---विज्ञापन---

क्या हैं प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी बातें

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों साइड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का प्लान है। इससे यूपी में इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने के साथ-साथ जॉब्स के अवसर मिलेंगे। इसके लिए गोरखपुर में धुरियापार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 5500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। एक्सप्रेस- वे के शुरू होने से टाइम बचेगा। इसके अलावा बिजनेस में तेजी आएगी । यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान देगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से काफी चीजों में बदलाव आएगा।

ये भी पढ़ें-  Ghaziabad News: सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, दिल्ली की थी महिला; जानिए क्या है पूरा मामला

---विज्ञापन---
First published on: Jun 12, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें