---विज्ञापन---

Viral Video: युवक ने मां और बहन को कराया बंदूक चलाने का अभ्यास, वीडियो देख पुलिस ने पिता के खिलाफ की ये कार्रवाई

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से मां और बहन को बंदूक चलाने का अभ्यास कराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर युवक के पिता को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले की जांच […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 28, 2022 16:00
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से मां और बहन को बंदूक चलाने का अभ्यास कराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर युवक के पिता को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक का पिता बीएसएफ का रिटायर्ड जवान है।

त्योहार के मौके पर की हर्ष फायरिंग

जानकारी के मुताबिक घटना दिवाली से एक दिन पहले की है। मेरठ के जय भीम नगर में बीएसएफ के एक रिटायर्ड जवान अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है उनका बेटा अपनी मां और छोटी बहन को लेकर घर की छत पर गया। लाइसेंसी बंदूक भी साथ में थी। इसके बाद जवान के बेटे ने एक-एक करके हवाई फायरिंग कराई।

---विज्ञापन---

मां और बहन ने हवा में दागी गोलियां

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने पहले अपनी मां के हाथों में बंदूक थामी। हवाई फायरिंग के लिए नाल ऊपर की और गोली दाग दी। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि वह खुद भी एक राउंड फायर करता है। इसके बाद अपनी छोटी बहन का बंदूक थमाता था। उसे भी हवा में बंदूक की नाल करके फायर कराता है।

लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए पत्र लिखा

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक को हिरासत में लिया है। बंदूक को भी कब्जे में लिया गया है। मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए प्रशासन को लिखा गया है।

बीएसएफ का रिटायर्ड जवान हिरासत में

बीएसएफ के रिटायर्ड जवान को भी हिरासत में लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायरल वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ घर की छत से हवा में कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 28, 2022 04:00 PM
संबंधित खबरें