Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दो पुलिसवाले स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक शख्स को लात मारते और अपने जूतों से उसके पैर कुचलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो (Viral Video) के सामने आने के बाद अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
दोनों सिपाहियों की हरकत कैमरे में कैद
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो होली के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मथुरा जंक्शन के प्लेट फॉर्म पर एक शख्स सो रहा है। इसी दौरान जीआरपी के दो सिपाही वहां पहुंचते हैं। एक सिपाही ने सो रहे शख्स के चेहरे पर टॉर्च की लाइट लगाई। तभी दूसरे सिपाही ने अपने जूतों के शख्स के पैरों को कुचला। साथ ही दूसरे सिपाही ने शख्स की पीठ पर लात मारी।
मथुरा स्टेशन का यह सीन कुछ अंग्रेजों के जमाने जैसा लग रहा है।
यहाँ जमीन पर सो रहे एक यात्री को वर्दी वाले साहब लोग जूतों से दबा रहे। ठोकर मार रहे।
---विज्ञापन---लगता है अपराधियों की सेवा करते-करते अब वर्दी भी अपराध के रंग में रंग गई है। pic.twitter.com/me4d3cFkI5
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 30, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में सुनाई भी दे रहा कि स्टेशन पर दिल्ली से भोपाल जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के आने की घोषणा हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीडियो रात को करीब 10 बजे का है। पास में खड़े किसी शख्स ने अपने फोन से यह वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया।
लाइन हाजिर किए दोनों सिपाही, जांच शुरू
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद स्टेशन पर तैनात पुलिस अधिकारी हरकत में आए। घटना वाले संभावित दिन की सीसीटीवी फुटेज निकाली गईं। मामला सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही सीओ जीआरपी आगरा को मामले की जांच सौंपी गई है। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में जीआरपी ने अपने बचाव में सो रहे शख्स पर ही आरोप लगाए हैं।
यूपी कांग्रेस ने वीडियो किया शेयर
उधर कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मथुरा स्टेशन का यह सीन कुछ अंग्रेजों के जमाने जैसा लग रहा है। यहां जमीन पर सो रहे एक यात्री को वर्दी वाले साहब लोग जूतों से दबा रहे। ठोकर मार रहे। लगता है अपराधियों की सेवा करते-करते अब वर्दी भी अपराध के रंग में रंग गई है।’