उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति चाय की दुकान और बाकी सार्वजनिक इलाकों में लोगों के नाम पूछकर मुस्लिम लोगों को परेशान कर रहा है। इस व्यक्ति का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह व्यक्ति चाय की दुकान पर चाय पी रहे मुस्लिम लड़कों का नाम पूछकर उन्हें भगा देता है। इसके साथ चेतावनी देता है कि वे लोग दोबारा इस दुकान पर न आएं।
वाराणसी- दो मुस्लिम युवक दुकान पर चाय पीने गये थे, तभी एक युवक ने उनसे उनका नाम पूछा और जैसे ही पता चला कि दोनों युवक मुस्लिम हैं. भगा दिया.
---विज्ञापन---साथ ही कहा कि तुम लोग के इलाक़े में चाय की दुकानें नहीं हैं. तुम लोग जानबूझकर इधर चाय पीने आते हो. क्योंकि हमारी बहन बेटियां बृहस्पति… pic.twitter.com/jWUt1pMq4v
— Priya singh (@priyarajputlive) May 3, 2025
---विज्ञापन---
क्या है वायरल वीडियो में?
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स हिंदूवादी संगठन का सदस्य बताया जा रहा है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकान पर मौजूद युवकों से शख्स कितने सख्त लहजे में उनका नाम पूछ रहा है। वहीं, जब उसे यह पता चला कि ये युवक मुस्लिम हैं तो वह और सख्त हो गया।
यह भी पढ़ें: टार्जन कार बनी जनरेटर जीप! गोदाम का गेट तोड़कर निकली बाहर, CCTV फुटेज वायरल
चाय की दुकान से मुस्लिम युवकों को भगाया
वीडियो में आगे व्यक्ति ने मुस्लिम युवकों से पूछा कि क्या उनके घर में चाय नहीं बनती है या फिर उनके मोहल्ले में चाय की दुकान नहीं है। इसके बाद यह व्यक्ति मुस्लिम युवकों को दुकान से भगा देता है। साथ ही दोबारा दुकान पर न आने की चेतावनी देता है। इसके बाद व्यक्ति वीडियो में कहता है कि ये जानबूझकर यहां पर आते हैं, जहां पर हमारी बहन-बेटियां मंदिर में दर्शन करने आती हैं। इसके बाद ये लोग हमारी बहन-बेटियों की रेकी करते हैं और लव जिहाद जैसे कामों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।