Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, अधिकारी समेत 3 की मौत, पुलिस बोली- घना कोहरा बना कारण

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर मंगलवार सुबह कार, ट्रक और बाइक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे में मरने वाले में एक अधिकारी, एक क्लर्क और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा घने कोहरे के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 27, 2022 13:50
Share :
Varanasi, UP News

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर मंगलवार सुबह कार, ट्रक और बाइक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे में मरने वाले में एक अधिकारी, एक क्लर्क और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण दृश्यता नहीं होने से हुआ।

कार में सवार थे अधिकारी और क्लर्क

कन्नौज पुलिस की ओर से बताया गया है कि कार्यपालक अधिकारी की पहचान तनुज तोमर, क्लर्क सुधीर सिंह और एक अन्य व्यक्ति असलम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग एक कार में सवार होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ से मेरठ की ओर जा रहे थे। कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र में घना कोहरा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोहरे के कारण उनकी कार ट्रक से टकरा गई।

बाइक वाला भी आया हादसे की चपेट में

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की सही वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तनुज तोमर मेरठ के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे। जबकि सुधीर सिंह लखनऊ के विकास नगर इलाके में रहते थे। जबकि असलम नाम का मेरठ के मवाना खुर्द का मूल निवासी था और अपने दो पहिया वाहन से जा रहा था।

परिवार वालों को दी हादसे की जानकारी

हादसे के बाद गंभीर हालत में तीनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। UPEIDA कर्मियों ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटा कर टोल प्लाजा के पास खड़ा कर दिया। कार से पुलिस को 3,600 रुपये, आधार कार्ड, एक मोबाइल और एक ब्रीफकेस बरामद हुआ है। जबकि कार को तालग्राम पुलिस को सौंप दिया गया है। हादसे में मृत लोगों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

First published on: Dec 27, 2022 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें