कौशांबी में प्रेमी-प्रेमिका का मामला सामने आया है। प्रेमिका की शादी कहीं दूसरी जगह तय होने की वजह से दोनों लोगों ने मिलकर एक पशुबाड़े में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी किसी और से अगले महीने होने वाली थी जिसके चलते प्रेमी-प्रेमिका चिंतित थे। एक दूसरे के न हो पाने के चलते दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
अगले महीने 8 तारीख को होनी थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव 18 वर्षीय रंजीत कुमार राजस्थान में रहकर मजदूरी करता था। उसके गांव की ही 20 वर्षीय सरिता से कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, किंतु युवती के घर वालों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी। जो की अगले महीने की 8 तारीख को होनी थी। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर प्रेमी-प्रेमिका दोनों परेशान थे।
प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी के फंदे पर लटककर दे दी जान
बता दें कि 4 दिन पहले युवक रंजीत कुमार राजस्थान से वापस घर आया था। उसके बाद शुक्रवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के पशुबाडे में छत के चूल्ले से एक ही दुपट्टे से लटकता रंजीत और सरिता का शव मिला। इसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना से अवगत कराया।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। इस पूरी घटना को लेकर मौके पर पहुंचे सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी का कहना था, कि रंजीत और सरिता का लटकता हुआ शव मिला है। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम मौजूद है, पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।