---विज्ञापन---

Uttarkashi Tunnel : खाना-खेलना, नहाना… ऐसे बिताए 17 दिन, सामने आई पहली तस्वीर

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए 17 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस बचाव कार्य में विदेशी मशीनें, विदेशी एक्सपर्ट और भारतीय एजेंसियों की टीमें दिनरात जुटी रहीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 29, 2023 12:20
Share :
Uttarkashi Tunnel first Picture
Uttarkashi Tunnel first Picture

Uttarkashi Tunnel : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिलक्यारा सुरंग में दीपावली के दिन 41 मजदूर फंस गए थे। सुरंग के मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में 17 दिन का समय लग गया। टनल के अंदर इन मजदूरों ने 17 दिन कैसे काटे? इसे लेकर पहली तस्वीर सामने आई है। सुरंग के अंदर इन मजदूरों ने वे सारे काम किए, जो एक आदमी अपने दिनचर्या में करता है। बाहर निकलने के बाद मजदूरों ने अपनी आपबीती बताई है।

टनल के अंदर की आई पहली तस्वीर

---विज्ञापन---

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए 17 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस बचाव कार्य में विदेशी मशीनें, विदेशी एक्सपर्ट और भारतीय एजेंसियों की टीमें दिनरात जुटी रहीं। सुरंग के अंदर से आई पहली तस्वीरों में पाइपलाइन से भेजे गए भोजन दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक मजदूर बैठा और दूसरा सो रहा है। बोतलों में भरकर मजदूरों के लिए खाना भेजा गया। जहां सारे बोतल रखे गए हैं वहीं पर फलों में केला और सेब भी नजर आ रहा है। साथ ही सरसों तेल के 4 बोतल भी दिख रहे हैं। टनल के अंदर काफी स्पेस है, जहां श्रमिकों ने खाना-नहाने के साथ खेलते हुए 17 दिन बिताए हैं।

यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue: योग-मॉर्निंग वॉक करते थे मजदूर, PM मोदी बोले- बाबा केदारनाथ की बनी रही कृपा

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

दूसरी तस्वीर में सेल्फी लेते नजर आए मजदूर

दूसरी तस्वीर में सारे मजदूर एक साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ मजदूरों के हाथ में मोबाइल फोन भी है, जो अपनी सेल्फी ले रहे हैं। संकट की इस घड़ी में भी श्रमिकों के चेहरे खिले हुए हैं. उनके चेहरे पर किसी तरह के डर का माहौल नहीं दिख रहा है।

जानें खाली समय में क्या करते थे मजदूर

उत्तरकाशी टनल के अंदर मजदूर नहाने खाने के साथ खेलते भी थे। झारखंड के मजदूर चमरा ओरांव ने सुरंग से बाहर आने के बाद बताया कि उसने मोबाइल पर लूडो खेलकर 17 दिन व्यतीत किया। सुरंग के अंदर काफी जगह थी। हमलोग पहाड़ी के पानी से नहाते थे और शौच के लिए एक अलग स्थान तय रखा था। खाने-पीने की कोई भी कमी नहीं थी।

सुरंग से निकले सबा अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी को बताई आपबीती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन के जरिये मजदूरों से बातचीत की। इस दौरान युवा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के सबा अहमद ने पीएम मोदी को बताया कि सुरंग के अंदर हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। हमलोग एक साथ बैठकर खाना खाते थे और फिर मॉर्निंग वॉक भी करते थे। साथ ही सुबह योग भी करते थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी हमलोगों से बातचीत करते थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 29, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें