---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट, 14 अगस्त को स्कूल और संस्थान बंद करने के आदेश

उत्तरकाशी में प्रशासन ने भारी बारिश होने की संभावना के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 13, 2025 22:13

उत्तरकाशी में भारी बारिश होने की संभावना के चलते प्रशासन ने स्कूलों समेत सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यह छुट्टी 14 अगस्त को रहेगी। 

---विज्ञापन---

उत्तरकाशी प्रशासन ने मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 14 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14 अगस्त, 2025 को अवकाश घोषित किया है।

---विज्ञापन---

प्रशासन की खास अपील 

प्रशासन ने सभी सरकारी विभागों को आदेश का पालन कड़ाई से करने को कहा है। अगर कोई भी आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा। सभी बच्चों, पैरेंट्स और आम लोग से अपील की गई है कि बिना वजह बाहर न जाएं।

बारिश के कारण वाटर लेवल बढ़ने की स्थिति में सावधानी बरतने सलाह दी है। इसी के मद्देनजर 14 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन दिनों उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते आम लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। जन-जीवन पूरा अस्त व्यस्त हो चुका है। 

ये भी पढ़ें- सेटेलाइट तस्वीरों में दिखी धराली में मची तबाही, बदल गया नक्शा, ISRO ने जारी किया फोटो

First published on: Aug 13, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें