---विज्ञापन---

Uttarkashi Tunnel Collapse: ‘हमें बाहर कब निकालोगे’, छह दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों का सब्र दे रहा जवाब

Uttarkashi Tunnel Collapse : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है, लेकिन अब इन मजदूरों का धैर्य जवाब दे रहा है। वे राहत बचाव कार्य में जुटे मजदूरों से यही सवाल पूछते हैं कि आखिर हमें कब बाहर निकालोगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 18, 2023 11:59
Share :
Uttarkashi tunnel collapse, Uttarkashi news, Uttarakhand tunnel collapse rescue, Uttarakhand tunnel latest news, Uttarakhand tunnel collapse latest news, Uttarakhand tunnel collapse, Uttarakhand news. Operation Silkyara. Silkyara tunnel

Uttarakhand Tunnel Crash: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला इस समय देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह है- सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर, जो रविवार से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। उनके रेस्क्यू के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। इस दौरान कुछ मार्मिक घटनाएं भी सामने आई हैं।

‘मां से मत कहना…’

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों में से एक पुष्कर भी हैं। वे काफी थक चुके हैं।  उन्होंने अपने भाई विक्रम सिंह से बात करते हुए ऐसी बात कही, जिसे जानकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। पुष्कर ने कहा- भाई,  मैं यहां ठीक हूं। मेरे साथ अन्य मजदूर भी हैं। मां को मत बताना कि मैं यहां सुरंग में फंसा हुआ हूं। यदि मां को सच बताओगे तो वह चिंतित हो जाएंगी।

---विज्ञापन---

विक्रम चंपावत जिले के रहने वाले हैं। वे अपने भाई से बात करने के बाद अपने आंसुओं को नहीं रोक सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुष्कर से थोड़ी देर बात हुई। उन्हें इस बात की चिंता है कि सच जानकर मां परेशान न हो जाए।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi: 40 जिदंगियां…7 दिन और इंतजार के साथ बढ़ रहा डर, दो मशीनें खराब, तीसरी दोपहर तक पहुंचेंगी

---विज्ञापन---

विक्रम ने बताया कि पुष्कर से बात करने के लिए हमारे पास कुछ ही सेकंड थे। इसलिए मैंने जल्दी से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और बाहर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। छोटा होने के कारण वह हम सभी का प्रिय है।

विक्रम उत्तराखंड रोडवेज में हेल्पर के तौर पर काम करता है। अपने भाई के सुरंग में फंसे होने की जानकारी मिलते ही वह उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गया। हालांकि, माता-पिता को पड़ोसियों से पुष्कर के सुरंग में फंसे होने की जानकारी मिली, जिससे वे काफी चिंतित हो गए। हालांकि, पुष्कर को इस बारे में नहीं बताया गया है।

‘हमें कब बाहर निकालोगे’

बचाव कर्मी सुरंग में फंसे 41 लोगों से लगातार संवाद कर रहे हैं, ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके। वेल्डिंग काम में लगे मोहम्मद रिजवान ने बताया कि हम सुरंग में फंसे लोगों से लगातार बातचीत कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। हालांकि, उन लोगों का एक ही सवाल है- हमें कब बाहर निकालोगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 18, 2023 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें