Uttarakhand School Syllabus: उत्तराखंड के स्कूलों में बच्चों के सिलेबस में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए एक निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया कि अब से स्कूलों में भगवत गीता और रामायण भी पढ़ाई जाएगी। इसकी जानकारी उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी है। उन्होंने बताया कि करीब 17,000 सरकारी स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा छात्र सुबह की प्रेयर के दौरान श्लोक का पाठ करेंगे।
NCERT को दिया गया काम
उत्तराखंड में स्कूलों के सिलेबस में जो बदलाव होगा उसका काम NCERT को दिया गया है। इसके लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मीटिंग भी की है। इस मीटिंग में ही NCERT को सिलेबस में बदलाव करने की जिम्मेदारी दी गई है। भगवद गीता और रामायण का नया सिलेबस 17,000 सरकारी स्कूलों में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: World Population Day 2025: भारत में बच्चों की गिनती कितनी? क्या सभी को मिल रही है शिक्षा
#WATCH | Uttarakhand Education Minister Dhan Singh Rawat says, “In a meeting of the Education department with the Chief Minister, we have tasked NCERT to include Bhagavad Gita and Ramayana in the syllabus to be taught in 17,000 government schools of Uttarakhand. Until this is… pic.twitter.com/Di5bpaT8Q1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 16, 2025
इसके अलावा ये भी बताया गया कि ‘जो सुबह में प्रार्थना होती है उसमें भी ग्रंथों से श्लोकों का पाठ किया जाएगा। इस पर मंत्री जी ने कहा कि ‘बच्चों और उनके अभिभावकों को ये काफी पसंद आ रहा है। मैंने कई लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं देखी हैं जो काफी अच्छी हैं।
‘वीणा’ में होगी गंगा की कहानी
बीते दिन एनसीईआरटी द्वारा ‘वीणा’ नाम की एक किताब भी निकाली गई। इसमें एक पाठ गंगा की कहानी का भी दिया गया है। वाराणसी, पटना, कानपुर और हरिद्वार जैसे शहरों का जिक्र किया गया है। इसमें कुंभ मेले का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा NCERT ने क्लास 8 की नई सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगलों के इतिहास को भी बताया गया है। साथ ही एक सलाह भी दी गई है कि जो इतिहास में मुगलों ने किया उसके लिए आज किसी को दोषी न ठहराया जाए।
ये भी पढ़ें: बिहार में टीचरों के लिए बड़ा ऐलान: अब पसंदीदा स्कूल में खुद करा सकेंगे ट्रांसफर, जानिए नई योजना
