---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarakhand: हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 4 की मौत, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में कार गिर गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है। इस घटना के बाद रेस्क्यू टीम बचाव करने में जुटी है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 25, 2025 14:57

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में कार गिर गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है। इस घटना के बाद रेस्क्यू टीम बचाव करने में जुटी है। हल्द्वानी में आज सुबह नहर में कार गिरने से एक बच्चे समेत चार की मौत हो गई। बता दें, अचानक से कार का संतुलन बिगड़ने से कार नहर में जा गिरी। कार पुल के नीचे फंस गई, जिससे बाहर निकलना मुश्किल था। रातभर से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर थे। हल्द्वानी की नहर में भी पानी बढ़ गया था।

---विज्ञापन---

क्या है पूरी घटना ?

हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में कार गिरने से  4 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर रेस्क्यू टीम ने अपना बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार की मौत हुई। बता दें, अचानक से कार का बैलेंस बिगड़ने से नहर में कार जा गिरी। वो कार पुल के नीचे फंसकर रह गई, जिससे बाहर आना काफी मुश्किल था। बीती रात से हो रही लगातार बारिश से नदी के साथ-साथ नाले भी उफान पर थे। इसी में हल्द्वानी की नहर का पानी भी बढ़ गया था। जिसके बाद ये हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें- Axiom-4 के शुभांशु शुक्ला की कामयाबी के पीछे किसका हाथ, जानें क्या बोलीं मां आशा शुक्ला

First published on: Jun 25, 2025 11:09 AM