मध्य प्रदेश और छिंदवाड़ा सहित कई जगहों पर कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब उत्तराखंड में धामी सरकार एक्शन मोड में है. बच्चों की सुरक्षा के लिए खाद्य संरक्षा एंव औषधि प्रशासन की अवैध, असुरक्षित और निम्न गुणवत्ता वाले कफ सिरप के खिलाफ उत्तराखंड में कड़ी कार्रवाई जारी है.
अब तक उत्तराखंड में भी कफ सिरप के 170 सैंपल जांच के लिए एकत्र किए जा चुके हैं. इसके अलावा देहरादून में कार्रवाई के दौरान अनियमितता पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं.
देहरादून में सबसे बड़ा ऑपरेशन
अधिकारियों ने देहरादून में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का दावा किया है. आयुक्त के निर्देश पर, ड्रग इंस्पेक्टर मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीमों ने चकराता रोड, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीपुर चौक और प्रेमनगर क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में बच्चों को दी जाने वाली खांसी और सर्दी-जुकाम की दवाओं के क्रय-विक्रय पर तत्काल रोक लगाई गई. जिन दुकानों में यह दवाएं ज्यादा मात्रा में रखी गई थीं, उन्हें तुरंत सील कर दिया गया.
इसके अलावा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि इन औषधियों का विक्रय अगली सूचना तक न करें. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कई विक्रेताओं ने स्वयं संज्ञान लेकर इन दवाओं को पहले ही दुकान से हटा दिया था. टीम ने मौके पर 11 सिरप के नमूने जांच के लिए. जांच में Coldrif, Respifresh-TR और Relife जैसे सिरप किसी भी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध नहीं पाए गए.
यह भी पढ़ें- कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बड़ा एक्शन, तमिलनाडु से कंपनी मालिक रंगनाथन को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी में चार सिरप पर लगा बैन
पूरे देश में इस समय कफ सिरप को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हर प्रदेश की सरकार इस सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत पर सख्त रूख अपना रही है. वहीं, उत्तरकाशी जिले में भी कफ सिरप के खिलाफ छापेमारी की गई. टीम ने बच्चों में प्रयुक्त चार प्रकार के सिरपों के सैंपल लिए और देहरादून की लैब में जांच के लिए भेजे हैं. औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी कि निम्नलिखित सिरप किसी भी हालत में न रखें और न बेचें — Dextromethorphan Hydrobromide Syrup (KL-25/148), Coldrif (SR-13), Respifresh TR (R01GL2523) और Relife (LSL25160).
रुद्रप्रयाग से भी लिए गए 4 नमूने
रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा क्षेत्र में औषधि निरीक्षकों की टीम ने रिटेल और थोक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर चार नमूने कफ सिरप के लिए इकट्ठा किए. दवाओं की गुणवत्ता जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.