Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के चारों तीर्थों के कपाट खुलने की तारीखें तय हो गई हैं। गुरुवार को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath Kedarnath Temple Committee) की ओर से बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान किया गया था। वहीं शुक्रवार को समिति की ओर से केदारनाथ, गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) के कपाट खुलने की तारिखों का भी घोषणा कर दी गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।
Uttarakhand |Doors of Kedarnath temple to open on 26th April and of Gangotri and Yamunotri on 22nd April, says Temple Committee
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2023
---विज्ञापन---
बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे
जानकारी के मुताबिक मंदिर समिति की ओर से गुरुवार को बताया गया था कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। यहां होने वाली प्रसिद्ध ‘गाडू घड़ा कलश यात्रा’ 12 अप्रैल से शुरू होगी। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बताया गया था कि मंदिर कपाट 27 अप्रैल को सुबह करीब सात बजे खोले जाएंगे।
बसंत पंचमी के मौके पर तय होती हैं तारीखें
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र नगर के शाही दरबार में मनाई जाने वाली ‘बसंत पंचमी’ के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखें काफी अध्ययन के बाद तय की गई हैं। इसे ‘पंचांग गणना’ भी कहा जाता है। समिति ने कहा कि पूरे रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ पटों को खोला जाएगा।
बैठक में ये खास लोग रहते हैं मौजूद
शाही टिहरी परिवार के कई लोग, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु ‘बसंत पंचमी’ के उत्सव के लिए उपस्थित थे। अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी की पटरियों पर स्थित बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में बंद किए जाते हैं।