Uttarakhand Chamoli Mana Avalanche : उत्तरांखड के चमोली जिले के माणा गांव में 28 फरवरी को अचानक से ग्लेशियर टूटा, जिससे बर्फ का सैलाब आ गया। पहाड़ों से बर्फ गिरने लगे। इस हिमस्खलन में 54 बीआरओ कर्मी फंसे थे, जिनमें से 50 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन 4 की मौत हो गई। चमोली एवलांच से बचाए गए मजदूरों ने खौफनाक आपबीती बताई।
जोशीमठ आर्मी अस्पताल में भर्ती मनोज भंडारी ने कहा कि कुछ पता नहीं चला। अचानक से एवलांच आया और सभी कंटेनरों को उड़ा ले गया। बर्फबारी के साथ तूफान भी आया था। हमलोग बर्फ में बेहोश पड़े थे। किसी तरह हम सेना के शिविर की ओर भागने में कामयाब रहे। सेना व सरकार और क्या कर सकती थी, मौसम इतना खराब था।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के चमोली में एवलांच से तबाही, ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे; 16 का सफल रेस्क्यू
#WATCH | Another survivor admitted at Joshimath Army Hospital, Manoj Bhandari, says, “I had never seen anything like that in my entire life… Anyhow, a few of us managed to reach the BRO camp…” pic.twitter.com/sCZG0FB7oI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 2, 2025
कंटेनरों के साथ लोग भी हवा में उड़ने लगे : प्रत्यक्षदर्शी
चमोली हिमस्खलन की घटना से जिंदा बचे एक अन्य व्यक्ति मनोज भंडारी ने अस्पताल में कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था। कंटेनरों के साथ लोग भी हवा में उड़ रहे थे। किसी तरह हममें से कुछ लोग बर्फ में तैरकर बीआरओ कैंप तक पहुंचने में कामयाब रहे। यह इतना अचानक हुआ कि हमें कुछ पता ही नहीं चला। हमारे सभी कंटेनर नष्ट हो गए, क्योंकि यह एक भारी तूफान था, एक हिमस्खलन था।
#WATCH | Vijay Pandey, another survivor admitted to Joshimath Army Hospital, said, “…We were in the container when the avalanche hit us, and it swept the container away; we found ourselves in the snow; 9 of us were in the container, 4 of them are admitted here…” pic.twitter.com/NbwpsHTBMp
— ANI (@ANI) March 2, 2025
एवलांच के बाद खुद को बर्फ में पाया
जोशीमठ आर्मी अस्पताल में भर्ती एक अन्य जीवित बचे व्यक्ति विजय पांडे ने कहा कि हम कंटेनर में थे, जब हिमस्खलन हुआ यह कंटेनर को बहा ले गया। हमने खुद को बर्फ में पाया, हममें से 9 लोग कंटेनर में थे, उनमें से 4 यहां भर्ती हैं।
#WATCH | Mana (Chamoli) avalanche, Uttarakhand | Pankaj Kumar, brother of one of the BRO (Border Roads Organisation) airlifted from Joshimath to Rishikesh says, “…The doctor has said that he will need to be operated on. He can’t feel his legs. He used to do servicing of trucks… pic.twitter.com/AJNfAi059t
— ANI (@ANI) March 2, 2025
#WATCH | Mana (Chamoli) avalanche incident | At Joshimath Army Hospital, Brigade GSO 1 Lt Col Devendra says, “50 people have been rescued; out of which there were 4 fatal causalities. 46 were being treated here. 1 worker, who was critically injured, was sent to AIIMS Rishikesh… pic.twitter.com/CD8VB8RrDV
— ANI (@ANI) March 2, 2025
भाई से आखिरी बार 18 फरवरी को हुई थी बात
जोशीमठ से ऋषिकेश लाए गए BRO (सीमा सड़क संगठन) के एक जवान के भाई पंकज कुमार ने कहा कि डॉक्टर ने कहा कि उनका ऑपरेशन करना होगा। उन्हें अपने पैर महसूस नहीं हो रहे हैं। वे वहां ट्रकों की सर्विसिंग करते थे। मैंने उनसे आखिरी बार 18 फरवरी को बात की थी। डॉक्टरों का कहना है कि वह ठीक हो जाएगा, लेकिन परिवार चिंतित है। डॉक्टर हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बाहरी लोगों को जमीन बेचने पर रोक, किस राज्य की कैबिनेट में पास हुआ सख्त भू-कानून का प्रस्ताव?