Uttarakhand Weather Update 2023: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, चमोली में रविवार को मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास सड़क बंद हो गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीमें मार्ग बहाली के लिए जुटी हुई हैं।
ये रास्ते हुए पूरी तरह से बंद
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चमोली पुलिस ने इस घटना के बाद ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर छिनका, पीपलकोटी और मारवाड़ी पुल के पास मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई है। उत्तराखंड पुलिस ने आगे कहा कि शेष हिस्से पर सड़क खोलने का काम चल रहा है।
Uttarakhand | The road has been blocked due to debris coming near Tangni (Joshimath) on the Badrinath National Highway. Badrinath Highway is currently blocked at Pipalkoti, Pagalnala, Tagani and Marwadi Bridge. Work is underway to open the road at all places: Chamoli Police… pic.twitter.com/b8r2i2tKUI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
---विज्ञापन---
गंगोत्री हाईवे पर फंसे थे यात्री
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले गुरुवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हुआ था। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भटवाड़ी से 500 मीटर आगे यातायात बाधित हो गया। गंगोत्री धाम यात्रा के श्रद्धालु मार्ग पर फंसे रह गए।
दीवार के नीचे दबे थे दोनों बच्चे
इसके अलावा बारिश के कारण टिहरी गढ़वाल जिले में रविवार को एक मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। प्रशासन की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तहसील धनोल्टी के मरोड़ा गांव में रात में बारिश के कारण प्रवीण दास के घर के पीछे की दीवार टूट गई, जिसमें उनके दो बच्चे दब गए। राजस्व उपनिरीक्षक, पुलिस ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अलर्ट पर हैं एसडीआरएफ की टीमें
एसडीआरएफ बचाव दल ने बताया कि वह आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। किसी भी स्थिति के लिए अलर्ट पर है। शनिवार रात भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के देहरादून के भोपालपानी गांव में जलभराव के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया।