UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग के लिए लग्जरी क्रूज (Luxury Cruise) रवाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इसका उदघाटन करेंगे। इसके लिए 22 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ गंगा विलास लग्जरी क्रूज (The Ganga Vilas Luxury Cruise) वाराणसी के रामनगर बंदरगाह पहुंचा है।
15 दिन तक बांग्लादेश की करेगा यात्रा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को एमवी गंगा विलास क्रूज यात्रा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। क्रूज दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। यह क्रूज 51 दिनों की यात्रा पर निकलेगा। यात्रा के दौरान ये क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह असम में ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।
Varanasi, Uttar Pradesh | The Ganga Vilas luxury cruise, which left Kolkata on December 22, reached Ramnagar Port in Varanasi.
Prime Minister Narendra Modi will virtually flag off the MV Ganga Vilas Cruise Yatra on January 13. pic.twitter.com/vKRLAi5tML
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
4000 किमी का रिवर रूट तय करेगा क्रूज
इस दौरान सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में यह जल मार्ग परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। इससे पर्यटन, माल वाहन और किसानों को काफी लाभ होगा। साथ कहा कि जनवरी 2023 में वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे 4,000 किमी के रिवर रूट पर क्रूज रवाना होगा।
यात्रा के दौरान इन स्थानों से होकर गुजरेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार अगले साल दुनिया के सबसे लंबे लग्जरी रिवर क्रूज (वाराणसी से बांग्लादेश के रास्ते डिब्रूगढ़) को लॉन्च करने जा रही हैं। उम्मीद है कि इससे भारत में अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास को बढ़ावा मिलेगा। 50 दिवसीय क्रूज 10 जनवरी 2023 को वाराणसी से रवाना होगा। 1 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ जिले के बोगीबील पहुंचेगा। इससे पहले कोलकाता और बांग्लादेश के ढाका से गुजरते हुए 4,000 किमी की दूरी तय करेगा।