Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में बुधवार रात को हुई सनसनीखेज वारदात के बाद कई कहानियां निकल आ रही हैं। फिलहाल गोली लगने से मरी महिला के परिवार की तहरीर पर उत्तराखंड पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला के परिवार वालों ने बताया कि सादा कपड़ों में मुंह ढक कर पहुंचे लोगों की गतिविधियों को देखकर लगा था कि वे बदमाश हैं। जब उन्होंने ललकारा तो दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। दो पुलिस वालों को भी गोली लगी है। कुत पांच पुलिस वाले घायल हैं। अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने हैं।
हमारी पुलिस टीम को बंधक बनायाः डीआईजी मुरादाबाद
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने अपने बयान में कहा है कि एक 50000 हजार रुपये का वांछित भागा था। मुरादाबाद पुलिस उसका पीछा कर रही थी। उत्तराखंड में हमारी टीम को बंधक बनाया गया। दो पुलिस कर्मियों को गोली लगी है। वहीं कुल मुरादाबाद पुलिस के पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं।
सभी का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से पुष्टि की गई है कि घटना में एक महिला की मौत हुई है। डीआईजी ने कहा कि घायल पुलिस कर्मियों से बात करके जानकारी जुटाई जा रही है।
Uttarakhand | Forensic team officials at the incident spot in Bharatpur village of Udham Singh Nagar district where a clash broke out between UP's Moradabad Police & villagers y'day after the Moradabad police reached there to arrest a wanted criminal. pic.twitter.com/IXmWnu2UJW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022
यूपी पुलिस सूचना देती तो मदद करतेः डीआईजी उत्तराखंड
वहीं उत्तराखंड के डीआईजी (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया होता, तो वे इलाके की अच्छी जानकारी होने के कारण उनकी बेहतर मदद कर सकते थे। डीआईजी ने बताया कि यूपी पुलिस के घायल कर्मचारी हमें बताए बिना अस्पताल से चले गए हैं। इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का भी निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
देर रात हुई थी पुलिस और ग्रामीणों में मुठभेड़
बता दें कि उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर पहुंची थी। जहां ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों में मुठभेड़ हो गई। इसमें मुरादाबाद पुलिस के पांच कर्मचारी घायल हैं। दो को गोली लगी है। जबकि उत्तराखंड की एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने रास्ते पर जाम लगा दिया था। देर रात उत्तराखंड पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त हुआ।
अभी पढ़ें – MP News: प्यार का दर्दनाक अंत!, प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी
UP | The accused is a wanted criminal carrying a reward of Rs 50,000. He escaped from there (Bharatpur village). When our police team reached, they were taken hostage & their weapons were snatched: DIG Moradabad on clash b/w Moradabad Police & locals in Uttarakhand's Bharatpur https://t.co/Fy9utMBZHX pic.twitter.com/pWr0JeHO0g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 12, 2022
महिला के परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में ज्येष्ठ उपप्रमुख ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि करीब 12 आरोपियों ने उसकी पत्नी की हत्या की है। जानकारी में आया है कि महिला के परिवार वालों ने मौके पर चार लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया था। साथ ही मौके पर एक पिस्टल भी बरामद हुई थी। महिला के परिजनों ने कहा कि आरोपियों ने घर में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में महिला गुरजीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By