---विज्ञापन---

भाजपा विधायक के निजी सचिव की खुली गुंडई, शाहजहांपुर में पुलिस के सामने जमकर बवाल

Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर नगर पंचायत सभासद के जमीन से जुड़े विवाद में जांच के लिए पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से बीजेपी कार्यकताओं से विवाद हो गया। पुलिस के सामने दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई। क्या है मामला, आइए जान लेते हैं..

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 20, 2024 18:50
Share :

Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर(सुशील शुक्ला)। शाहजहांपुर में भाजपा विधायक के निजी सचिव की खुली गुंडई का मामला सामने आया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से बनाई गई सपा प्रतिनिधिमंडल की टीम पर बीजेपी विधायक के निजी सचिव और उसके साथी प्रतिनिधि मंडल पर हमलावर हो गए।

आरोप है कि इस दौरान सपा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई। खास बात यह रही कि भाजपा विधायक के निजी सचिव के सामने मौके पर पुलिस के आला अफसर और भारी पुलिस बल बेबस नजर आया। आपको बता दें कि सपा का प्रतिनिधिमंडल अखिलेश यादव के निर्देश पर शाहजहांपुर के निगोही में सभासद के मकान पर कब्जे की जांच करने पहुंचा था।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला 

मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही के पुवाया रोड का है। यहां भाजपा विधायक के निजी सचिव पर महिला सभासद ने मकान कब्जा करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें, महिला सभासद अपने परिवार के साथ 6 दिन तक धरने पर बैठी थी। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 9 सदस्यीय का एक डेलीगेशन जांच के लिए शाहजहांपुर भेजा था।

जैसे ही सपा का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा तो आरोप है कि वहां पहले से मौजूद भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के निजी सचिव और उसके साथी प्रतिनिधिमंडल पर हमला किया।

---विज्ञापन---

पुलिस दिखी बेबस 

इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ। खास बात यह रही कि मौके पर भारी पुलिस बल और पुलिस के आला अफसर भी मौजूद थे, लेकिन भाजपा विधायक के निजी सचिव के सामने पुलिस के अफसर और पुलिस बल बेबस नजर आया। इसके बाद सपा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल कश्यप, आंवला सांसद नीरज मौर्य, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा और एमएलसी जयेश प्रसाद सेमत अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। फिलहाल सपा प्रतिनिधि मंडल पर हमले होने की घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

ये भी पढ़ें-  AC बम की तरह फटा और थाना जलने लगा, मेरठ के सदर बाजार में भीषण अग्निकांड, सामान-रिकॉर्ड जलकर राख

ये भी पढ़ें-  हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में बचे यूपी के मंत्री, तूफान के बीच एम्स ऋषिकेश में उतारा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jun 20, 2024 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें