(वसीम अहमद): औरंगजेब के नाम को लेकर सियासत अभी भी जारी है और उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के हरैया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने गैर हिंदू समुदाय को लेकर एक अजब बयान दिया है और कहा कि मुगल काल के दौरान तलवार के डर से देश के हिंदू को मुसलमान बनाया गया था। विधायक अजय सिंह ने मुसलमान की उत्पत्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा औरंगजेब इतना क्रूर शासक था कि उसने भारत की संस्कृति और विरासत को नुकसान पहुंचाया था। इतना ही नहीं भारत का मुसलमान आज सबसे सुरक्षित भारत में ही है, क्योंकि यहां का मुसलमान कहीं बाहर इराक, ईरान और अरब वाले मुसलमान नहीं हैं। बल्कि, भारत में निवास करने वाले सभी मुसलमान मुगल काल के दौरान औरंगजेब के तलवार से डर कर बने हुए मुस्लिम हैं।
मोदी सरकार इतिहास बनाने जा रही
वक्फ संशोधित कानून पर भी विधायक अजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार इतिहास बनाने जा रही है। देश की संपत्तियों पर कब्जा करने वाली वक्फ संस्था के नियमों में बदलाव करेगी, जिससे सरकार के पास कई लाख एकड़ जमीन आएगी। इन जमीनों को अस्पताल और गरीबों के लिए घर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को अब कोई रोक नहीं पाएगा और मोदी सरकार इस कानून में संशोधन करके इतिहास बदल देगी।
औरंगजेब को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में बस्ती जनपद के हरैया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने इस पर अजब-गजब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय पर तलवार के डर से लोगों मुसलमान बनाया गया। pic.twitter.com/RfNBtj7HUA
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 7, 2025
---विज्ञापन---
सिनेमा हॉल पहुंचे थे अजय सिंह
विधायक अजय सिंह छावा मूवी के बहाने आम जनता को औरंगजेब का क्रूर इतिहास बताने के लिए बस्ती जनपद के एक सिनेमा हॉल में पहुंचे थे। यहां पर 2 दिन तक फ्री में आम लोगों के लिए फिल्म देखने की व्यवस्था की गई है। विधायक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवा कर कोई भी इस मूवी को देख सकता है, जिससे उन्हें भी पता चले कि मुगल काल के दौरान औरंगजेब ने किस तरीके से अपने पिता और भाइयों को भी अपनी क्रूरता का शिकार बनाया। विधायक ने आगे कहा कि औरंगजेब की कब्र भारत में आने वाले समय में दिखाई नहीं देगी, क्योंकि मोदी सरकार इस दिशा में भी प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी में सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदलने की प्रवृत्ति पर सुप्रीम कोर्ट में नाराजगी