---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में अमेजन के गोदाम से 12 लाख रुपये की लूट में 3 गिरफ्तार, दो आरोपियों की हिस्ट्री जान रह जाएंगे दंग

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित सूरजपुर में अमेजन के गोदाम और डिलीवरी स्टेशन से सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अब पुलिस ने कथित रूप से ₹12 लाख रुपये से ज्यादा की लूट के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 4, 2023 18:32
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित सूरजपुर में अमेजन के गोदाम और डिलीवरी स्टेशन से सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अब पुलिस ने कथित रूप से ₹12 लाख रुपये से ज्यादा की लूट के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों में से दो पहले गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुई। आरोपियों की पहचान राज कुमार, सचिन कुमार और राजा के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

तीन में से आरोपी यहां करते थे काम, पूरी जानकारी थी

सचिन और राजकुमार दोनों सूरजपुर में अमेजन के गोदाम में काम करते थे। इस कारण उन्हें पता था कि त्योहारों और नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी मात्रा में नकदी गोदाम की तिजोरी में रखी जाती है। आरोपी यह भी जानते थे कि 2 बजे से 3 बजे के बीच गोदाम में डिलीवरी वाहनों की आवाजाही कम होती है। रात की पाली के कर्मचारी इस समय नाश्ता करते हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त साद मिया खान ने बताया कि योजना के तहत समय तय किया और गार्ड को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद कैश काउंटर से तिजोरी उठा कर फरार हो गए। आरोपियों मे चंद मिनटों के भीतर वारदात को अंजान दे डाला।

---विज्ञापन---

गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (डकैती), 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

नोएडा पुलिस के मुताबिक सचिन और राज कुमार एक निजी सुरक्षा कंपनी के लिए काम करते थे, जो अमेजन को भी अपनी सेवाएं देती है। सचिन ने तीन महीने पहले कंपनी छोड़ दी थी। जबकि राज कुमार अभी भी सिक्योरिटी कंपनी के लिए काम कर रहा था।

कर्जा चुकाने के लिए की वारदात

उसका किसी अन्य कारखाने में तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपना-अपना कर्जा चुकाने के लिए उन्होंने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस काम में उन्होंने अपने तीसरे दोस्त राजा को भी शामिल किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 12,25,631 रुपये बरामद किए हैं। साथ ही तिजोरी और इसे तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों को भी बरामद किया है। पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस, तीन देसी पिस्तौल और एक लाल पल्सर बाइक भी जब्त की गई है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 04, 2023 06:32 PM
संबंधित खबरें